पार्लर जैसा इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स


By Priyam Kumari11, Sep 2025 03:26 PMjagran.com

स्किन केयर टिप्स

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्किन केयर करने का टाइम नहीं मिल पाता है। इससे हमारी त्वचा बेजान होने लगती है और उसकी चमक कम होने लगती है।

चेहरे पर ऐसे आएगा इंस्टेंट ग्लो

अगर आप घर बैठे पार्लर जैसा इंस्टेंट ग्लो पाना चाहती हैं, तो इन स्किन केयर रूटीन को फॉलो करके चांद-सा मुखड़ा पा सकती हैं।

चेहरा साफ करें

सबसे पहले माइल्ड फेस वॉश से चेहरे को धोएं। इससे धूल, तेल और डेड स्किन हटती है और स्किन फ्रेश हो जाती है।

स्ट्रीम या स्टीम फेस करें

चेहरे को 5-10 मिनट स्टीम दें। यह पोर्स खोलता है और त्वचा को डीप क्लीनिंग में मदद करता है।

एक्सफोलिएशन जरूरी

हल्का स्क्रब या घरेलू स्क्रब (जैसे बेसन + हल्दी + दही) इस्तेमाल करें। यह डेड स्किन को हटाकर त्वचा को स्मूथ और ग्लोइंग बनाता है।

टोनिंग करें

कूलिंग टोनर या गुलाब जल का इस्तेमाल करें। यह त्वचा के पोर्स बंद करता है और चेहरे को फ्रेश लुक देता है।

मॉइस्चराइजिंग करें

फेस मास्क के बाद या टोनिंग के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं। हाइड्रेटेड त्वचा हमेशा चमकदार और हेल्दी दिखती है।

सनस्क्रीन लगाना न भूलें

बाहर निकलते समय SPF वाला सनस्क्रीन लगाएं। सूरज की UV किरणें त्वचा को डल और बेजान कर देती हैं।

इन टिप्स की मदद से नेचुरल ग्लो पा सकती हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva