एलोवेरा को आयुर्वेद में साइलेंट हीलर कहा गया है। जहां इसे त्वचा और बालों के लिए बेहतरीन माना जाता है, वहीं रोजाना थोड़ी मात्रा में एलोवेरा के सेवन से सेहत में कई बदलाव आ सकते हैं। आइए जानें इसके शानदार फायदे।
एलोवेरा में मौजूद फाइटोकेमिकल्स ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करते हैं। यह प्री-डायबिटीज या डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है।
एलोवेरा जूस पेट की सफाई करता है, गैस और कब्ज जैसी दिक्कतों को दूर रखता है। यह डाइजेस्टिव सिस्टम को नेचुरल तरीके से हेल्दी बनाता है।
एलोवेरा खाने से स्किन हाइड्रेट रहती है और हेयर रूट्स मजबूत होते हैं। इससे चेहरे पर चमक और बालों में हेल्दी शाइन आती है।
एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को संक्रमण और वायरस से बचाते हैं, जिससे इम्यूनिटी बेहतर होती है।
इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण जोड़ों के दर्द, मांसपेशियों की सूजन और आर्थराइटिस जैसी समस्याओं को कम करते हैं।
एलोवेरा का सेवन खराब कोलेस्ट्रॉल कम करने और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे दिल स्वस्थ रहता है।
एलोवेरा में मौजूद नेचुरल तत्व शरीर को डिटॉक्स करते हैं, जिससे नींद बेहतर आती है और तनाव कम होता है।
सुबह खाली पेट 2–3 चम्मच एलोवेरा जूस या गूदे को पानी में मिलाकर पी सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva