हिचकी से तुरंत राहत पाने के लिए करें ये उपाय


By Farhan Khan05, Jul 2024 04:20 PMjagran.com

हिचकी आना

हिचकी आना नॉर्मल है, लेकिन अगर यह काफी देर तक आती रहें, तो इससे गले में दर्द होने के साथ-साथ सिर तक दर्द करने लगता है।

तनाव लेने के कारण हिचकी आना

तनाव लेना, कुछ चटपटा या खाना और काफी एक्साइटेड होने के कारण हमें हिचकी आने लगती है।

हिचकी से निजात के लिए करें ये उपाय

अगर आप भी हिचकी से परेशान हैं, तो ये उपाय आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं। आइए इन उपायों के बारे में जानें।

चीनी खाएं

अगर आपको बार-बार हिचकी आ रही है, तो इसके लिए 1 चम्मच चीनी सीधा निगल जाएं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।

नींबू का रस पिएं

नींबू भी काफी हद तक हिचकी रोकने में असरदार माना जाता है। इसके लिए आप नींबू का रस पी सकते हैं।

पानी से गरारे करें

हिचकी दूर करने के लिए पानी से गरारे भी किए जा सकते हैं। इससे गले के पिछले हिस्से की नर्व्स स्टिम्यूलेट होती हैं।

गहरी सांस लें

बार-बार हिचकी से निजात के लिए गहरी सांस लें और उसे कुछ सेकंड तक रोक कर रखें और धीरे-धीरे सांस बाहर निकालें।

नमक सूंघे

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप नमक सूंघते हैं, तो इससे काफी हद तक हिचकी रुक सकती है।

ये उपाय हिचकी रोकने में कारगर साबित हो सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

स्मॉल ब्रेस्ट को हैवी लुक देंगे ये Bold ब्लाउज डिजाइन