बारिश में हेयर फॉल कैसे रोके?


By Shradha Upadhyay04, Jul 2024 11:00 PMjagran.com

मानसून का सीजन

मानसून का सीजन शुरू हो चुका है। इस मौसम में हमे सेहत से जुडी कई समस्याएं भी होने लगती हैं। ऐसे में हमें इस दौरान काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है।

बालों से जुडी समस्याएं

इसके साथ ही बारिश के मौसम में लगभग सभी लोगों को बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह है इस मौसम में नमी अधिक होने की वजह बाल नमी सोख लेते हैं और बाल रूखे होने लगते हैं।

बारिश में ऐसे रोके झड़ते बाल

तो आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। जिनको अपनाकर आप बरसात के मौसम में हेयर फॉल की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

नारियल का तेल

जिस दिन भी आप बाल धोएं उससे कुछ घंटे पहले आप बालों में अच्छी तरह नारियल के तेल की मालिश करें। इससे बाल शुष्क नहीं होंगे और बालों की कंडीशनिंग भी हो जाएगी।

नीम का हेयर मास्क

इसके साथ ही एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर नीम का हेयर मास्क बनाकर इसे हफ्ते में एक बार बालों में लगाएं। इससे फंगल इंफेक्शन का भी खतरा नहीं रहेगा।

बालों को खुला न रखें

वही बारिश में मौसम में चिपचिपाहट होने की वजह से बालों को खोलकर न रखें। इसकी जगह पौनी या बन बनाएं। ऐसा करने से बाल कम टूटेंगे।

मेथी दाना

बारिश के मौसम में झड़ते बालों को रोकने के लिए भीगे हुए मेथी दानों को पीसकर इसका पेस्ट स्कैल्प में लगाएं। और सूख जाने पर इसे शैंपू से धो लें।

बारिश के पानी से बचाएं

इसके अलावा अपने बालों को बरसात के पानी में भीगने से बचाएं। और यदि भीग गए हैं तो इसे जल्द सूखे तौलिया से सुखा लें।

बालों से जुडी ऐसी समस्याओं के उपाय जानने के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

लंबी लड़कियां दिखेंगी पटाखा, पहनें ऐसे ट्रेंडी सलवार-सूट