मेडिकल भाषा में बात करें, तो कैंसर एक जानलेवा बीमारी है और आज के समय में कैंसर के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। कैंसर भी अलग अलग तरह के होते हैं। इनमें अपेंडिक्स कैंसर भी शामिल है।
आज हम आपको अपेंडिक्स कैंसर से जुड़े लक्षणों के बारे में बताएंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सके और आप समय रहते इनकी पहचान कर सकें और सेहतमंद रह सके।
अगर आपके पेट के दाई ओर निचले हिस्से में दर्द हो रहा है, तो ऐसे में आपको इस दर्द को इग्नोर नहीं करना चाहिए। यह सीधा सीधा अपेंडिक्स कैंसर की ओर इशारा है। ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
पेट में बार-बार फूलना या सूजन महसूस होने का मतलब है कि आप धीरे धीरे अपेंडिक्स कैंसर के शिकार हो रहे हैं। इसे नजरअंदाज न करें। इसके चलते आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
अगर आपका पेट सख्त हो रहा है और ऐसा लग रहा है कि यह बढ़ रहा है। सांस लेने में बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है। ऐसे में इसका सीधा सा मतलब है कि यह अपेंडिक्स कैंसर के बारे में बता रहा है।
अगर हमारे शरीर में कुछ भी दिक्कत होती है, तो उसकी कोई न कोई वजह जरूर होती है। अगर आपको बिना किसी वजह से उल्टी हो रही है, तो ऐसे में इसे यूं ही इग्नोर न करें। इसका कारण अपेंडिक्स कैंसर हो सकता है।
अचानक वजन कम होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं। इनमें से एक कारण अपेंडिक्स कैंसर भी है। इसे इग्नोर करने से आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। बेहतर होगा कि आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
जब हमें 100 डिग्री से ऊपर बुखार होता है, तो माना जाता है कि व्यक्ति को तेज बुखार हो रहा है। वहीं, तेज बुखार आपको अपेंडिक्स कैंसर की वजह से भी हो सकता है। आपको आज ही अपने फैमिली डॉक्टर से मिलना चाहिए।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com