Ramayan के सीता-राम की 10 खूबसूरत तस्वीरें


By Priyam Kumari14, Sep 2025 03:06 PMjagran.com

रामायण के सीता-राम

बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉवरफुल कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने सीरियल रामायण में राम-सीता का रोल निभाया है। आज वह दोनों किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

Gurmeet-Debina की जोड़ी

गुरमीत और देबीना इन दिनों पति पत्नी और पंगा के सेट पर नजर आ रहे हैं। कपल आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।

कपल्स की खूबसूरत तस्वीरें

कपल ने रामायण में अपनी सादगी से घर-घर में पहचान बनाई। आइए एक नजर डालते हैं देबीना और गुरमीत की खूबसूरत तस्वीरों पर।

मैचिंग ड्रेस कोट लुक

देबीना और गुरमीत रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं। इस फोटो में दोनों ने मैचिंग ड्रेस वियर की है, जो उनके लुक को क्लासी बना रहा है।

फेस्टिव लुक

टीवी की पॉपुलर जोड़ी इंडियन आउटफिट में कमाल के लग रहे हैं। उनका ये स्टाइल हर फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट है।

क्लासी लुक

इस फोटो में सीता और राम की जोड़ी क्लासी लग रहे हैं। उनका ये लुक आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट है।

स्टाइलिश लुक

गुरमीत ब्लैक ब्लेजर सेट में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, देबीना ने टॉप के साथ स्कर्ट कैरी किया है। आप भी ऐसे लुक को रीक्रिएट करें।

सिंपल और सोबर लुक

देबीना और गुरमीत ने सिंपल और सादगी में ब्यूटीफुल लग रहे हैं। उनका ये लुक हर कपल्स के लिए बेस्ट है।

कपल्स के इन लुक्स को आप भी ट्राई करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram