शरीर को निरोग रखने के लिए हेल्दी चीजें ही खाना काफी नहीं है। आप इन्हें किस तरह से खा रहे हैं। यह भी काफी मायने रखता है। गलत तरह से खाने से आपकी तबियत बिगड़ सकती है। इनमें कच्चे चावल खाना भी शामिल है।
आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप रोजाना कच्चे चावल खाते हैं, तो इससे आपके शरीर को क्या नुकसान हो सकते हैं? आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।
कच्चे चावल में मुख्य रूप से कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, प्रोटीन, वसा, मैंगनीज, सेलेनियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, आयरन, विटामिन-बी (थायमिन और नियासिन), और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व होते हैं।
अगर आप कच्चे चावल खाने की गलती करते हैं, तो इससे आपके साथ गैस, अपच, पेट दर्द और कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं क्योंकि कच्चे चावल में स्टार्च भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
जो लोग कच्चे चावल खाना पसंद करते हैं, तो इससे उनके दांतों की इनेमल पर नेगेटिव असर पड़ सकते हैं। ये कमजोर हो सकते हैं। बेहतर होगा कि आप कच्चे चावल खाना छोड़ दें।
मेडिकल भाषा में अगर बात करें, तो कच्चे चावल खाने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इससे आपको उल्टी या दस्त हो सकते हैं। अगर आप शौक में कच्चे चावल खा रहे हैं, तो आज से इन्हें न खाएं।
जिन लोगों के साथ किडनी स्टोन की समस्या है। उन लोगों को भूल से भी कच्चे चावल नहीं खाने चाहिए। इससे आपको स्टोन का साइज बढ़ सकता है। आपको पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
हालांकि, अगर आप पके हुए चावल खा रहे हैं, तो ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप इन्हें लिमिट में खाएं। चावल अधिक मात्रा में खाने से आपकी सेहत बिगड़ सकती है।
लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com