ज्यादा तेल वाला खाना खाने से हो सकते हैं ये नुकसान


By Priyam Kumari13, Oct 2025 12:37 PMjagran.com

ऑयली खाना खाने के नुकसान

तेल वाला खाना स्वाद में लाजवाब लगता है, लेकिन अगर आप इसे रोज ज्यादा खाते हैं तो ये आपके स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है। आइए जानते हैं ज्यादा तेल वाला खाने के भारी नुकसान।

दिल की बीमारियां

तेल में सैचुरेटेड फैट्स और ट्रांस फैट्स होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल बढ़ाकर हार्ट अटैक और स्ट्रोक का जोखिम बढ़ाते हैं।

वजन बढ़ना

ज्यादा तेल में कैलोरी बहुत होती है। रोजाना ज्यादा तेल खाने से आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है और मोटापा हो सकता है।

पाचन संबंधी समस्या

तेल ज्यादा खाने से पेट भारी लगता है, अपच, एसिडिटी और गैस जैसी परेशानियां हो सकती हैं।

लिवर और किडनी पर दबाव

ज्यादा तेल खाने से लिवर में फैटी जमा हो सकता है और किडनी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे स्वास्थ्य धीरे-धीरे प्रभावित होता है।

त्वचा और स्किन प्रॉब्लम्स

ज्यादा तेल खाने से त्वचा पर दाग-धब्बे और एक्ने बढ़ सकते हैं। स्किन की नेचुरल चमक भी कम हो सकती है।

थकान और सुस्ती

तेल में भारी भोजन शरीर में एनर्जी को कम कर देता है। आप अक्सर थकान, सुस्ती और आलस्य महसूस कर सकते हैं।

शुगर और इंसुलिन पर असर

तेल और फास्ट फूड शरीर में इंसुलिन स्तर को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है।

ऑयली खाने से ये भारी नुकसान हो सकते हैं। हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva