एथनिक आउटफिट्स संग स्टाइल करें ये डिजाइनर+ यूनिक इयररिंग्स


By Akshara Verma06, Sep 2025 02:00 PMjagran.com

एक्ट्रेसेज के ट्रेंडसेटिंग इयररिंग्स

लड़कियां अपने हर आउटफिट की शान को दोगुना करने के लिए इयररिंग्स पहनना पसंद करती है। अगर आप इयररिंग्स के डिजाइन में कन्फ्यूज हो रही हैं, तो चिंता न करें इस स्टोरी में दिखाए गए डिजाइन्स से लें इंस्पिरेशन।

हेयर चैन इयररिंग्स

एक्ट्रेस के झुमके वाले हेयर चैन इयररिंग्स रॉयल लुक दे रहे हैं। आप साड़ी और लहंगे पर बन के साथ इन हेयर इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं।

रॉयल इयररिंग्स

ज्यादातर लड़कियां लाइट आउटफिट के साथ हैवी इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं। आप भी फंक्शन में साड़ी संग एक्ट्रेस के इन डिजाइनर रॉयल इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं, जो आपके लुक को हाइलाइट करेगा।

गोल्डन के साथ कलरफुल झुमके

एक्ट्रेस ने सिंपल साड़ी के साथ इन लाइट वेट गोल्डन झुमकों को कैरी किया है। इस डिजाइन के झुमके आपके सिंपल सूट के लुक में चार चांद लगा देंगे।

स्टड इयररिंग्स

यंग गर्ल्स ट्रेडीशनल के साथ वेस्टर्न आउटफिट्स को खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस के इन पर्ल स्टड इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को सिंपल और स्टाइलिश लुक देते है।

डेंगल इयररिंग

एक्ट्रेस के गोल्डन कलर के लंबे डेंगल इयररिंग्स एलिगेंट लुक दे रहे हैं। आप इन इयररिंग को फंक्शन पर पहनकर सबके होश उडा सकती हैं।

चांद बालियां

ट्रेडीशनल आउटफिट्स में मॉडल जैसी दिखने के लिए आप गोल्डन चांद बालियों को पहन सकती हैं। इयररिंग्स का लुक देखने में काफी रॉयल लग रहा है।

अट्रैक्टिव इयररिंग्स

चेहरे को अट्रैक्टिव बनाने के साथ-साथ आप वेस्टर्न आउटफिट को क्लासी और स्टाइलिश लुक देने के लिए एक्ट्रेस के इन इयररिंग्स को ट्राई करें।

एक्ट्रेसेज के यह स्टाइलिश इयररिंग्स आपके ट्रेडिशनल आउटफिट्स को रॉयल लुक देने में मदद करेंगे। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram