कॉलेज में स्टाइल करें Khushi Kapoor के क्लासी को-ऑर्ड सेट


By Akshara Verma17, Sep 2025 05:00 PMjagran.com

स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट

Khushi Kapoor एक्टिंग से ज्यादा अपने ट्रेंडी लुक्स और आउटफिट्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। यंग गर्ल्स कॉलेज और हैंगआउट पर एलिगेंट लुक के लिए आप एक्ट्रेस के को-आर्ड सेट्स को ट्राई कर सकती हैं।

पिंक को-ऑर्ड सेट

पिंक स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट में एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं। आप एक्ट्रेस के इस आउटफिट को कॉपी करके लुक में चार-चांद लगा सकती हैं।

स्कर्ट को-ऑर्ड सेट

Khushi इस स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट में हॉट लग रही हैं। यंग गर्ल्स बोल्ड मेकअप के साथ इस लुक को कैरी करके मेहफिल में चार-चांद लगा सकती हैं।

व्हाइट को-ऑर्ड सेट

पार्टी-फंक्शन में सेसी लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस के इस आउटफिट को वियर कर सकती हैं। साथ ही, शिमरी मेकअप लुक को हाईलाइट करेगा।

ब्लैक को-ऑर्ड सेट

आजकल एक्ट्रेस जैसा यह को-ऑर्ड सेट काफी ट्रेंड में चल रहा है। आप इसे कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं।

येलो बॉडीकॉन को-ऑर्ड सेट

यंग गर्ल्स पार्टी- फंक्शन में सेसी लुक कैरी करने के लिए आप एक्ट्रेस के इस डिजाइनर आउटफिट को पहन सकती हैं। साथ ही, आप को-ऑर्ड सेट के साथ न्यूड मेकअप ट्राई कर सकती हैं।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@khushikapoor)