हैंडसम हंक बसीर अली से लें स्टाइल टिप्स


By Priyam Kumari27, Aug 2025 02:02 PMjagran.com

Bigg Boss 19 के फेम

रियलिटी शो बिग बॉस 19 में नजर आ रहें बसीर अली कई टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं। आज वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

Baseer Ali के लुक्स

बसीर अली रियल लाइफ में भी काफी स्टाइलिश और हैंडसम हैं। वह अपने स्टाइल स्टेटमेंट से जवां लड़कों को इंस्पायर करते हैं।

हैंडसम हंक के लिए स्टाइल टिप्स

अगर आप बसीर अली की तरह हैंडसम हंक लगना चाहते हैं, तो एक्टर के इन आउटफिट्स से स्टाइल टिप्स ले सकते हैं।

कुर्ता-पजामा लुक

बसीर कुर्ता और पजामा में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। इस तरह के आउटफिट फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट हैं।

ब्लेजर सेट लुक

अगर आप ऑफिस में बॉसी और क्लासी लुक पाना चाहते हैं, तो बसीर जैसे ब्लेजर सेट को वॉडरोब में शामिल करें।

शर्ट-पैंट लुक

अगर आउटिंग का प्लान बना रहे हैं, तो इस तरह के शर्ट और पैंट को ट्राई करके कूल लुक पा सकते हैं।

जैकेट विद जींस लुक

हैंडसम हंक लुक कैरी करने के लिए जैकेट के साथ जींस चुनें। इसके साथ स्टाइलिश हेयरस्टाइल और चश्मा लगाना न भूलें।

प्रिंटेड वियर लुक

अगर आप प्रिंटेड आउटफिट पहनना पसंद करते हैं, तो ऐसे कट स्लीव शर्ट के साथ मैचिंग ट्राउजर स्टाइल करें।

बसीर अली के इन लुक को लड़के कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@baseer_bob)