इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल इन दिनों सलमान खाने के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं। वहीं, वह अपने बयानों की वजह से ट्रोल भी हो रही हैं।
तान्या मित्तल काफी खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। एक्ट्रेस गॉर्जियस दिखने के लिए रोज आइस फेशियल करती हैं, जिससे वह फ्रेश नजर आती हैं।
आइस फेशियल आपकी त्वचा को तुरंत ताजगी और नेचुरल ग्लो देने का आसान उपाय है। आइए जानते हैं इसके लाभ क्या हैं और इसे कैसे किया जाता है।
चेहरे पर बर्फ से हल्की मसाज करने को आइस फेशियल कहते हैं। यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाकर स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाता है।
आइस फेशियल करने से तुरंत नेचुरल ग्लो मिलता है। यह पिंपल्स, एक्ने, डार्क सर्कल और स्किन पोर्स को टाइट करता है।
सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें, फिर एक साफ कपड़े में बर्फ क्यूब्स लपेटें और सर्कुलर मोशन में 2-3 मिनट चेहरे पर मसाज करें। इसके बाद मॉइस्चराइजर लगाएं।
चेहरे के नूर को बढ़ाने के लिए आइस क्यूब में खीरे का रस, ग्रीन टी, गुलाब जल और नींबू का रस भी मिला सकती हैं। यह स्किन को नेचुरल ग्लो, टैन और पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाएगा।
आइस को सीधे त्वचा पर न लगाएं और बहुत देर तक मसाज न करें। साथ ही, सेंसिटिव स्किन वाले पहले पैच टेस्ट कर लें।
तान्या मित्तल के इस स्किन केयर रूटीन को फॉलो जरूर करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@tanyamittalofficial) & Canva