इन फलों के छिलके सेहत के लिए माने जाते हैं अमृत


By Farhan Khan12, Sep 2025 04:19 PMjagran.com

फलों के छिलके होते हैं हेल्दी

शरीर को हेल्दी रखने के लिए अक्सर फलों का सेवन करने की सलाह दी जाती है। वहीं, कुछ फल ऐसे भी होते हैं, जिनके छिलके भी पोषक तत्वों का भंडार होते हैं।

इन फलों के खाएं छिलके

आज हम आपको उन फलों के छिलकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें डाइट में शामिल करने से आप निरोग रहेंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें, ताकि आपको सही जानकारी हो सकें।

फलों के छिलकों में मौजूद पोषक तत्व

फलों के छिलकों में विटामिन ए, बी और सी जैसे विभिन्न विटामिन, पोटैशियम, कैल्शियम, फाइबर, और एंटी-ऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

आलूबुखारे के छिलके

अगर आप खराब पाचन की समस्या से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में आपको आलूबुखारे के छिलके खाने चाहिए क्योंकि ये छिलके फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं।

सेब के छिलके

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप सेब के छिलके खाते हैं, तो इससे आपकी मांसपेशियां मजबूत हो सकती हैं क्योंकि इनमें क्वेरसेटिन नाम का कंपाउंड होता है।

अमरूद के छिलके

जो लोग बालों और स्किन को लंबे समय तक हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, उन्हें अमरूद के छिलके जरूर खाने चाहिए। ये विटामिन-ई का रिच सोर्स होते हैं।

कीवी के छिलके

आप डाइट में कीवी के छिलके भी शामिल कर सकते हैं। इनमें विटामिन-ई, फाइबर और कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को लोहे जैसा मजबूत बना सकता है।  

नाशपाती के छिलके

नाशपाती के छिलके फाइबर, एंटी-इंफ्लेमेटरी और फाइटोन्यूट्रिएंट्स से भरपूर होते हैं। ऐसे में वजन घटाने के लिए आप इनका सेवन कर सकते हैं। आपको काफी फायदा मिलेगा। 

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com