रक्षाबंधन के दिन भूल से भी न करें ये काम


By Farhan Khan30, Jul 2025 04:57 PMjagran.com

रक्षाबंधन पर्व है जरूरी

हिंदू धर्म शास्त्र के अनुसार, रक्षाबंधन त्योहार भाई-बहन के अटूट प्यार, विश्वास और सम्मान को दर्शाता है। इस साल यह पर्व  9 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का विशेष महत्व है।

रक्षाबंधन के दिन क्या होता है?

रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है। भाई के उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना करती हैं। इस दौरान भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है।

रक्षाबंधन के दिन न करें ये काम

आज हम आपको कुछ ऐसे कामों के बारे में बताएंगे, जो रक्षाबंधन के दिन भूल से भी नहीं करने चाहिए, ताकि कोई अनहोनी न हो। आइए इन कामों के बारे में विस्तार से जानें।

तामसिक भोजन न करें  

रक्षाबंधन के दिन आपको तामसिक भोजन करने से बचें। यह पर्व की पवित्रता को खत्म कर सकता है और इसके चलते भाई-बहन के रिश्ते में दरार पड़ सकती है।

तोहफे का लालच न करें

रक्षाबंधन के दिन आपको कभी भी तोहफे का लालच नहीं करना चाहिए क्योंकि इस दिन तोहफे देने की परंपरा होती है। लालच रखने से रक्षाबंधन का रंग फीका पड़ सकता है।

शिकायतों को भुला देना चाहिए

रक्षाबंधन के दिन पुरानी लड़ाइयों, गलतियों या शिकायतों को भुला देना चाहिए। पुरानी बातों को खोदने से रिश्ते में फिर से दरार आ सकती है। बेहतर होगा कि आप फिर से नई शुरुआत करें।

रक्षाबंधन का पर्व ईमानदारी से निभाए

भाई-बहन का रिश्ता अनमोल होता है। ये बात हमेशा याद रखें। ऐसे में आपको रक्षाबंधन का पर्व हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह पर्व पूरी ईमानदारी से निभाने का नाम है।

भेदभाव न करें  

रक्षाबंधन के दिन भूल से भी माता-पिता या बड़े-बुजुर्गों को बच्चों के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए। आपको सभी के साथ समान बर्ताव करना चाहिए।

इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com