Move to Jagran APP

Bypoll Result: बंगाल में ममता का जलवा कायम, उपचुनाव में बड़ी जीत की ओर टीएमसी; RG Kar केस का भी असर नहीं

Bypoll Results उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। ममता बनर्जी की पार्टी ने सिताई सीट 130000 वोटों के भारी अंतर से जीत ली है और बाकी पांच सीटों पर आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों से ही सभी जगहों पर तृणमूल आगे थी। इन सीटों पर कुल 43 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला हो रहा है।

By Jagran News Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 23 Nov 2024 01:32 PM (IST)
Hero Image
Bypoll Results उपचुनाव में ममता की बंपर जीत।
जेएनएन, कोलकाता। Bypoll Results बंगाल की छह विधानसभा (विस) सीटों सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हारोआ, मेदिनीपुर व तालडांगरा के उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है। ममता बनर्जी की पार्टी ने सिताई सीट 1,30,000 वोटों के भारी अंतर से जीत ली है और बाकी पांच सीटों पर आगे चल रही है।

शुरुआती रुझानों से ही सभी जगह TMC आगे

हारोआ सीट पर पार्टी प्रत्याशी 1,25,000 वोटो से आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों से ही सभी जगहों पर तृणमूल आगे थी। मालूम हो कि इन सीटों पर गत 13 नवंबर को मतदान हुआ था। इन सीटों पर कुल 43 प्रत्याशियों की सियासी किस्मत का फैसला हो रहा है। 

आरजी कर केस का भी असर नहीं

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज व अस्पताल में महिला डाक्टर से दरिंदगी की घटना के बाद बंगाल में यह पहला चुनाव है इसलिए इसे राज्य में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए कठिन परीक्षा कहा जा रहा था, हालांकि तृणमूल ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया था, जो अब सच होता नजर आ रहा है।

2021 के विस चुनाव में इन छह सीटों में से पांच (सिताई, नैहाटी, हारोआ, मेदिनीपुर व तालडांगरा) पर तृणमूल व एक (मदारीहाट) पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।