Move to Jagran APP

TMC में नए और पुराने की कलह, अब अभिषेक बनर्जी को डिप्टी CM बनाने की उठी मांग

सांसद अभिषेक बनर्जी को डिप्टी सीएम बनाने की मांग तृणमूल कांग्रेस (TMC) में उठी है। यह मांग मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर से पार्टी के विधायक हिमायूं कबीर ने की है। उन्होंने अभिषेक को गृह विभाग भी देने की अपील की। बता दें कि टीएमसी में नए और पुराने की कलह जारी है। अभिषेक बनर्जी राज्य की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे हैं।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Fri, 15 Nov 2024 09:01 PM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी। ( फोटो- एएनआई)
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के भीतर नए व पुराने को लेकर जारी अंदरूनी कलह के बीच पार्टी के एक वर्ग द्वारा दल के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी को सरकार में अहम जिम्मेदारी देने की मांग लगातार उठ रही है। इस बीच मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर से टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने अभिषेक बनर्जी की तारीफ करते हुए 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की है।

भाजपा के पास बहुमत नहीं

हुमायूं कबीर ने कहा कि केंद्र में भाजपा के पास बहुमत नहीं है। मोदी सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी और विपक्षी आईएनडीआईए ब्लॉक दिल्ली में अगली सरकार बनाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री व टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की अहम भूमिका होगी। उन्हें दिल्ली में भी काम संभालना होगा। इसलिए यह जरूरी है कि अभिषेक बनर्जी को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, ताकि जब ममता बनर्जी केंद्र में काम संभालें तो राज्य का काम अच्छे से चल सके।

(तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी। फाइल फोटो )

'अच्छे से गृह विभाग संभाल सकते अभिषेक'

कबीर ने कहा कि अभिषेक को गृह विभाग भी दिया जाना चाहिए और वह इसे अच्छे से संभाल सकते हैं। टीएमसी विधायक ने कहा कि अभिषेक बनर्जी एक योग्य उत्तराधिकारी बन गए हैं। पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव जैसे अहम पद पर हैं। अगर उन्हें एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक पद दिया जाता है,तो पार्टी मजबूत होगी। यह जल्द ही होना चाहिए। कम से कम फरवरी 2025 तक उन्हें उपमुख्यमंत्री बना देना चाहिए। बता दें कि कुछ दिन पहले अभिषेक बनर्जी के जन्मदिन पर पूर्व राज्यसभा सदस्य व पार्टी के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने फेसबुक पोस्ट करके दावा किया था कि ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

(पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। फाइल फोटो )

डायमंड हार्बर से सांसद हैं अभिषेक

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने लोकसभा चुनाव 2024 में शानदार जीत दर्ज की। मौजूदा समय में वे डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से सांसद हैं। यहां से अभिषेक ने 7.10 लाख से अधिक मतों से चुनाव जीता था। यह पश्चिम बंगाल के चुनाव इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले माकपा के दिग्गज नेता रहे दिवंगत अनिल बसु के नाम सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड दर्ज है। भाजपा ने अभिषेक के खिलाफ अभिजीत दास (बॉबी) को चुनाव में उतारा था।

यह भी पढ़ें:  ईडी की जांच में बड़ा खुलासा, कमलेश कुमार के खिलाफ मिले 85.53 करोड़ की जमीन की हेराफेरी के सबूत

यह भी पढ़ें: चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की सिर कुचलकर हत्या, बेटी ने लगाया करीबियों पर आरोप; पुलिस कर रही जांच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।