'टीएमसी के लिए चंदा जुटा रहे हैं IPS', सुवेंदु अधिकारी का बड़ा आरोप; कहा- ममता के समर्थन के बिना भ्रष्टाचार असंभव
West Bengal बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं नौकरशाह चुनावी बांड के माध्यम से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए चंदा जुटाने के कार्य में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम के प्रत्यक्ष या परोक्ष समर्थन के बिना भ्रष्टाचार संभव नहीं है।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पुलिस को सख्त चेतावनी दिए जाने के कदम का उपहास उड़ाते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि सीएम के प्रत्यक्ष या परोक्ष समर्थन के बिना भ्रष्टाचार संभव नहीं है।
भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं नौकरशाह चुनावी बांड के माध्यम से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के लिए चंदा जुटाने के कार्य में लगे हैं। गुरुवार को ममता ने निचले स्तर के पुलिसकर्मियों के एक तबके पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए सख्त चेतावनी दी थी। साथ ही सीआईडी में पूर्ण फेरबदल करने की घोषणा की थी।