डोनाल्ड ट्रंप जीते तो विरोधी ने की आत्महत्या, मरने से पहले पत्नी-बेटे समेत चार लोगों को गोलियों से भूना
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ऑनलाइन पोस्ट करने वाले शख्स ने खुदकुशी कर ली। आत्महत्या से पहले शख्स ने अपनी पत्नी और बेटे को मारा। उससे पहले अपनी पूर्व पत्नी और उसके बेटे की भी जान ली। पुलिस को दो घरों से पांच लोगों के शव मिले हैं। पुलिस के मुताबिक शख्स मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहा था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अक्सर पोस्ट करने वाले शख्स ने अपना पूरा परिवार खत्म कर दिया। ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद शख्स ने यह कदम उठाया है। मामला अमेरिका के मिनेसोटा राज्य का है। शख्स ने अपनी पत्नी, पूर्व पत्नी और दो बेटों को मौत के घाट उतारने के बाद खुदकुशी की। शख्स की पहचान एंथनी नेफ्यू (46) के तौर पर हुई है।
पूर्व पत्नी और उसके बेटे को मारा
पुलिस के मुताबिक शख्स डोनाल्ड ट्रंप का मुखर विरोधी था। वह सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रंप विरोधी पोस्ट साझा करता था। वह मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहा था। पुलिस को दो घरों से पांच लोगों की लाशें मिली हैं। सबसे पहले एंथनी नेफ्यू की पूर्व पत्नी एरिन अब्रामसन (47) और उनके बेटे जैकब नेफ्यू (15) को गुरुवार को घर में मृत पाया गया। दोनों की मौत गोली लगने से हुई थी।
घर में मिली पत्नी और बेटे की लाश
डुलुथ पुलिस प्रमुख माइक सेनोवा ने बताया कि हत्याकांड को एंथनी नेफ्यू ने अंजाम दिया। जब उसके घर पुलिस पहुंची तो वहां उसकी 45 वर्षीय पत्नी कैथरीन नेफ्यू और सात वर्षीय बेटा ओलिवर नेफ्यू मृत मिला। एंथनी की लाश भी घर में मिली। उसने गोली मारकर आत्महत्या की है।