Move to Jagran APP

अमेरिका में दिख रही मस्क और ट्रंप के दोस्ती की शानदार तस्वीर, Space X स्टारशिप के लॉन्च में पहुंचे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति

एयरोस्पेस कंपनी SpaceX ने पिछले दिनों स्टारशिप रॉकेट सिस्टम का एक और टेस्ट किया। हालांकि ये टेस्ट पूरी तरीके से सफल नहीं रहा और रॉकेट ने हिंद महासागर में सफल लैंडिंग की। स्पेस एक्स के स्टारशिप रॉकेट सिस्टम की लॉन्च के दौरान स्पेसएक्स की टेक्सास सुविधा केंद्र डोनाल्ड ट्रंप मौजूद थे। एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप ने एक साथ इस लॉन्चिंग को देखा।

By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 20 Nov 2024 04:27 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका में दिख रही मस्क और ट्रंप के दोस्ती की शादार तस्वीर (फोटो- सोशल मीडिया)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: Doanald Trump And Elon Musk: दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दोस्ती लगातार बढ़ रही है। इसका ताजा उदाहरण मंगलवार को एक बार फिर से देखने को मिला। दरअसल, दिग्गज एयरोस्पेस कंपनी SpaceX ने पिछले दिनों स्टारशिप रॉकेट सिस्टम का एक और टेस्ट किया। हालांकि, ये टेस्ट पूरी तरीके से सफल नहीं रहा, लेकिन रॉकेट ने हिंद महासागर में सफल लैंडिंग की।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पेसएक्स की टेक्सास सुविधा केंद्र से इस स्टारशिप रॉकेट लॉन्च को देखा। डोनाल्ड ट्रंप के यहां पहुंचने से पता चलता है कि मस्क के साथ उनके संबंध कितने गहरे होते जा रहे हैं।

सबसे ताकतवर प्रक्षेपण यान

रिपेर्ट्स के अनुसार स्टारशिप अभी तक का सबसे ताकतवर प्रक्षेपण यान है। विगत दिनों करीब 400 फुट लंबे रॉकेट ने टेक्सास के ब्राउंसविले में स्थित SpaceX की स्टारबेस फैसिलिटी से उड़ान भरी। शुरू में सब कुछ ठीक रहा। बाद में इस रॉकेट को अपने बूस्टर को रिकवर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जब ऐसा नहीं हुआ फिर स्टारशिप के अपर स्टेज ने हिंद महासागर में सफल लैंडिंग करके दिखाई।

इस लैंडिंग को लेकर SpaceX के मालिक एलन मस्क ने कहा कि अभी स्टारशिप की समुद्र में लैंडिंग का एक टेस्ट और किया जाएगा। अगर वह टेस्ट सही रहा तो स्पेसएक्स अपने लॉन्च टावर की भुजाओं में स्टारशिप को लैंड कराने की कोशिश करेगी।

मस्क ने किया डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत

स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत साउथ टेक्सास में स्थित स्पेसएक्स सुविधा क्षेत्र में किया। इस दौरान ट्रंप और एलन मस्क उत्साहित नजर आए। अमेरिका में मिली जीत के बाद ट्रंप ने सरकारी सुपरमार्केट विभाग (डीओजी) का प्रमुख एलन मस्क को चुना है। मस्क के नेतृत्व में संचालित स्पेसएक्स के पास सरकारी अनुबंधों में अरबों डॉलर हैं। इससे कंपनी भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों में अपना योगदान प्रमुख खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर सकती है।

मस्क ने कभी की थी ट्रंप की आलोचना

विगत मंगलवार को एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वाशिंगटन के हितों के बारे में एक चेतावनी साझा करते हुए लिखा, "स्टॉप द स्वैम्प!" इस पोस्ट के सहारे उन्होंने चेतावनी दी कि ये ताकतें ट्रंप के आगामी कार्यकाल में उनके काम करने के तरीकों के लिए कमजोर करने में लगी हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि ट्रंप और मस्क के बीच ये रिश्ते पिछले 2 सालों में ही विकसित हुए हैं।

जानकारी दें कि दो साल पहले एलन मस्क ने सार्वजनिक रूप से डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की थी। इतना ही नहीं मस्क ने यह भी सुझाव दिया था कि उन्हें अपनी टोपी लटका देनी चाहिए और सूर्यास्त की ओर प्रस्थान करना चाहिए। लेकिन समय के साथ परिर्वतन हुआ। अब एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के आंतरिक सर्कल का एक अभिन्न अंग बन गए हैं।

मस्क की खूब सराहना करते हैं ट्रंप

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप नियमित रूप से कई कार्यक्रमों में मस्क की उपलब्धियों की प्रशंसा करते रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की बुद्धिमत्ता और चरित्र की प्रशंसा की थी। वहीं, डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि मस्क ने अपने रॉकेट लॉन्च पर भी अभियान समर्थन को प्राथमिकता दी थी। अमेरिका के चुनाव परिणाम पर उन्होंने कहा कि जनता ने हमें ऐसा जनादेश दिया है जो इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकता।