बांग्लादेश पर प्रतिबंध लगाएंगे ट्रंप! हिंदुओं के उत्पीड़न से नाराज भारतवंशी करेंगे मांग
Trump on Bangladesh हिंदुओं के उत्पीड़न के बाद भारतीय अमेरिकी बांग्लादेश पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर अगले वर्ष नए ट्रंप प्रशासन और कांग्रेस (कांग्रेस) से संपर्क करेंगे। भारतवंशी समुदाय के एक प्रभावशाली नेता ने यह जानकारी दी है। ट्रंप ने पांच नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक बयान में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की निंदा की थी।
पीटीआई, वाशिंगटन। Trump on Bangladesh बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न से नाराज भारतीय अमेरिकी इस देश पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर अगले वर्ष नए ट्रंप प्रशासन और कांग्रेस (कांग्रेस) से संपर्क करेंगे। भारतवंशी समुदाय के एक प्रभावशाली नेता ने यह जानकारी दी है।
ट्रंप करेंगे बांग्लादेश पर कार्रवाई
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बांग्लादेश पर हालिया बयान से उत्साहित भारतवंशी चिकित्सक डा भरत बराई ने विश्वास व्यक्त किया कि ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के बाद अल्पसंख्यक हिंदुओं के उत्पीड़न को लेकर बांग्लादेश के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।
हिंदुओं पर हमले की निंदा कर चुके हैं ट्रंप
ट्रंप ने पांच नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक बयान में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की निंदा की थी।वाशिंगटन में वार्षिक दीपावली समारोह में भाग लेने के दौरान बराई ने कहा, 'अगर उनके कपड़ा निर्यात में कटौती कर दी जाए तो बांग्लादेश के लोग क्या खाएंगे? कपड़ा निर्यात उनके कारोबार का 80 प्रतिशत है।' बराई ने उम्मीद जताई कि इस तरह के दबाव से बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रोकने में मदद मिलेगी।रूस-यूक्रेन युद्ध पर उठा चुके सवाल
डोनाल्ड ट्रंप (Trump on Bangladesh) ने दूसरी ओर ये भी साफ कर दिया है कि उनकी सरकार का उद्देश्य रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने का होगा। उन्होंने युद्ध में लोगों के मारे जाने पर दुख भी जताया है। ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार पश्चिम एशिया में भी शांति स्थापित कराने के लिए कार्य करेगी।ट्रंप ने कहा, रूस और यूक्रेन के युद्ध को रोकने के लिए हमें कड़ा परिश्रम करना होगा। उनके बीच युद्ध रोका जाएगा। निर्वाचित राष्ट्रपति ने यह बात मार-अ-लागो में आयोजित अमेरिका फर्स्ट पालिसी इंस्टीट्यूट की बैठक में कही है। पांच नवंबर का चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने पहली बार नीतिगत मामले पर लोगों के सामने यह बयान दिया है।
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध के संबंध में ताजा रिपोर्ट देखी है। लगभग तीन वर्ष से जारी इस युद्ध में अभी तक लाखों लोग मारे जा चुके हैं। ये लोग सैनिक भी हैं और आमजन भी। इसलिए हमें युद्ध रुकवाने के लिए कार्य करना होगा।ट्रंप ने कहा, उनकी सरकार की प्राथमिकता युद्ध रुकवाने की होगी, क्योंकि यह अमेरिकी संसाधनों को बहाने जैसा मामला है। अमेरिकी संसाधनों से ट्रंप का मतलब यूक्रेन को दी जा रही सैन्य सहायता से है।