डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका जनता ने अपने नए राष्ट्रपति को चुन लिया है। रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं। कभी अमेरिका के सबसे चर्चित अरबपतियों में गिने जाने वाले डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले 2016 में चुनाव जीतकर पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा।
डोनाल्ड ट्रंप अपने अलग अंदाज और विवादित बयानों के चलते मीडिया में चर्चा में रहते हैं। डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने से पहले क्या करते थे, पिता की विरासत संभालने से लेकर राष्ट्रपति बनने तक की पूरी कहानी यहां पढ़ें...
डोनाल्ड ट्रंप का जन्म 14 जून 1946 को न्यूयॉर्क में हुआ। वह न्यूयॉर्क के रियल एस्टेट व्यवसायी फ्रेड ट्रंप के पांच बच्चों में से डोनाल्ड चौथी संतान हैं। डोनाल्ड ट्रंप से एक भाई फ्रेड जूनियर और दो बहनें बड़ी हैं, जबकि एक भाई रॉबर्ट ट्रंप उनसे छोटा है। डोनाल्ड के पिता फ्रेड बेहद अनुशासनप्रिय थे। वह चाहते थे कि उनके सभी बच्चे मेहनती बनें और बड़े सपने देखें और उनको पूरा करने के लिए जीतोड़ मेहनत करें।
डोनाल्ड ट्रंप बचपन से ही खासा क्रिएटिव और मनी माइंड रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो ट्रंप ने बहुत कम उम्र में अपने पिता के बिजनेस से सालाना दो लाख डॉलर कमाना शुरू कर दिया था। वह आठ साल की उम्र में करोड़पति बन चुके थे।
'ट्रंप रिवील्ड' नाम से डोनाल्ड ट्रंप की जीवनी लिखने वाले मार्क फिशर के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप जब ढाई साल के थे, तभी से उनकी मां बीमार रहने लगी थी। ऐसे में उनका पालन-पोषण पिता की देखरेख में हुआ। यही वजह है कि अगर कोई ट्रंप से उनकी मां के प्यार के बारे में पूछता है तो ट्रंप के पास कोई जवाब नहीं होता है।
(अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ।)
भाई और साथ पढ़ने वालों को करते थे परेशान
डोनाल्ड ट्रंप ने सातवीं तक की पढ़ाई-लिखाई न्यूयॉर्क शहर से की है। स्कूल के दिनों में ट्रंप खास शरारती बालक हुआ करते थे। उनका व्यवहार भी खासा आक्रामक रहा। वह स्कूल में अपने साथ पढ़ने वाले बच्चों को बुली (परेशान) किया करते थे।
यहां तक कि वह अपने घर में अपने भाई को भी बुली किया करते थे। इस कारण अक्सर उनके पिता फ्रेड के पास उनकी शिकायतें का अंबार लगा रहता था। ऐसे में उनके पिता ने ट्रंप को अनुशासन सिखाने के लिए 13 साल की उम्र में सैन्य स्कूल भेज दिया था।
कहां और किस सब्जेक्ट से की ट्रंप ने पढ़ाई?
'ट्रंप रिवील्ड' में इस बात का जिक्र है कि सैन्य स्कूल में भी ट्रंप का रवैया वही रहा, जो न्यूयॉर्क के स्कूल में था। वह मिलिट्री स्कूल में भी अपने साथ पढ़ने वालों को परेशान करते थे। हालांकि, ट्रंप ने मिलिट्री स्कूल से लीडरशिप सीख ली।
(पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ राष्ट्रपति ट्रंप)
साल 1964 में मिलट्री स्कूल छोड़ने के बाद उन्होंने दो साल तक फोर्डहम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की। फिर पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से रियल एस्टेट प्रोग्राम में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। साल 1968 में डोनाल्ड ट्रंप ने इकोनॉमिक साइंस से पीजी डिग्री ली। इसके बाद पिता के बिजनेस में हाथ बंटाने लगे।
भाई बना पायलट तो ट्रंप ने संभाला पिता का बिजनेस
डोनाल्ड ट्रंप के बड़े भाई फ्रेड जूनियर ने पिता का कारोबार संभालने से इनकार कर दिया और वह पायलट बन गए। ऐसे में महज 18 साल की उम्र में ट्रंप पर पिता की विरासत संभालने जिम्मेदारी आ गई।ट्रंप ने एक इंटरव्यू में बताया था- पारिवारिक बिजनेस संभालने से पहले उनके पिता ने उन्हें 1 मिलियन डॉलर का कर्ज दिया था। जिससे उन्होंने रियल एस्टेट का काम शुरू किया और मोटा मुनाफा कमाया।
इसके बाद पिता का बिजनेस संभाला और न्यूयॉर्क में हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में पिता की मदद की। बाद में उन्होंने पिता की कंपनी का नाम बदलकर 'द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' कर दिया था। 25 साल की उम्र में वह 'द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' के प्रेसिडेंट बन गए थे।
अमेरिका से लेकर भारत तक कई देशों में फैलाया बिजनेस
इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप 1970 से 1980 के दशक में एक महत्वाकांक्षी रियल एस्टेट बिजनेसमैन के तौर पर चर्चा में आए। ट्रंप ने पारिवारिक बिजनेस को ब्रुकलिन और क्वींस से लाकर न्यूयॉर्क तक पहुंचाया।
यहां ट्रंप टावर जैसी भव्य इमारतें बनवाईं, जो उनकी पहचान का प्रतीक बनीं। ट्रंप ने अटलांटिक सिटी, शिकागो, लास वेगास, भारत, तुर्किये और फिलीपींस तक अपने होटल चैन, कसीनो और गोल्फ कोर्स का विस्तार किया।
भाई की मौत के बाद लिया यह फैसला
ट्रंप अपने बड़े भाई फ्रेड जूनियर के बेहद करीबी थे, लेकिन ज्यादा शराब पीने के चलते 43 साल की उम्र में फ्रेड जूनियर की मौत हो गई। इसके बाद से ट्रंप ने भी शराब छोड़ने और सिगरेट न पीने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें - US Election 2024: भारत में टिकट न मिलने पर बागी होकर पार्टी छोड़ देते हैं नेता, क्या अमेरिका की राजनीति में भी होता है दल-बदल?
सेना में शामिल न होना पड़े, बनाया बीमारी का बहाना
यह बात उस वक्त की है, जब अमेरिका में हर युवा को अमेरिकी सेना में अनिवार्य तौर पर सेवा देनी पड़ती थी। अमेरिका और वियतनाम के बीच जंग जारी थी। ट्रंप सेना में जाना नहीं चाहते थे, इसलिए उन्होंने पैर की बीमारी और पढ़ाई का बहाना बनाया।ऐसा करके उन्होंने पांच बार मिलिट्री में शामिल होने से मना किया था। हालांकि, वियतनाम के साथ जंग खत्म होने के बाद अमेरिका में अनिवार्य सैन्य सेवा खत्म कर दी गई।
टीवी शो से बनाई घर-घर में पहचान
1980 के दशक में ट्रंप ने अपनी लोकप्रियता में इजाफा करने के लिए मिस यूनिवर्स, मिस यूएसए और मिस टीन यूएसए जैसे ब्यूटी पेजेंट्स करवाए। इसके बाद एनबीसी के रियलिटी शो 'द अप्रेंटिस' को होस्ट किया, जिसका 'यू आर फायर्ड!' (आप निकाल दिए गए हैं!) डायलॉग खासा चर्चित रहा। इस शो के जरिए उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई।
यह भी पढ़ें -डोनाल्ड ट्रंप 2.0 में कैसे रहेंगे भारत-अमेरिका के संबंध, वीजा-व्यापार और रक्षा क्षेत्र में क्या-क्या बदल सकता है?
ट्रंप ने 30 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की
इसके बाद ट्रंप ने हॉलीवुड की फिल्मों और सीरीज में एक्टिंग भी की। साल 1989 में 'घोस्ट कान्ट डू इट' रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने अपना ही किरदार निभाया था। इसके बाद ट्रंप ने 'होम अलोन 2: लॉस्ट इन न्यूयॉर्क', 'द लिटिल रास्कल' और सेक्स एंड द सिटी’ समेत 30 से ज्यादा फिल्मों व सीरीज में एक्टिंग की। ट्रंप ने खुद को रेसलिंग की दुनिया में भी आजमाया।
ट्रंप का राजनीतिक सफर
41 साल की उम्र में ट्रंप खुद को बतौर बिजनेसमैन स्थापित कर चुके थे। इसके बाद वह रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुए। सात बार पार्टी बदली। साल 2012 फाइनली वे रिपब्लिकन में लौट आए। अक्सर ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की अटकलें लगती रहती।फिर 2016 में डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी उम्मीदवारी का एलान किया। 2016 के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हराकर अमेरिका के राष्ट्रपति बने । 2020 में भी राष्ट्रपति का चुनाव लड़े, लेकिन हार गए। 2024 में फिर उम्मीदवार बने और कमला हैरिस को हराकर राष्ट्रपति बन गए।
बीबी को धोखा, गर्लफ्रेंड से शादी और फिर तालक
डोनाल्ड ट्रंप ने आज अपने विक्ट्री स्पीच में पत्नी मेलानिया और बच्चों को जीत का श्रेय दिया। फर्स्ट लेडी यानी मेलानिया ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं। साल 1998 में न्यूयॉर्क की एक पार्टी में दोनों की मुलाकात हुई थी।ट्रंप ने पार्टी में ही स्लोवेनियन मॉडल मेलानिया नॉस से नंबर भी मांगा था। ट्रंप ने साल 2004 में मेट गाला के दौरान मेलानिया को शादी के लिए प्रपोज किया था। फिर दोनों ने 22 जनवरी 2005 को शादी कर ली। दोनों का एक बेटा बैरन ट्रंप है।
यह भी पढ़ें -Donald Trump Net Worth: कितने दौलतमंद हैं डोनाल्ड ट्रंप, क्या भारत में भी किया है निवेश?
डोनाल्ड ट्रंप की पहली शादी चेकोस्लोवाकिया की एक मॉडल इवाना से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे- डोनाल्ड जूनियर, बेटी इवांका और छोटा बेटा एरिक हुए। इवाना से शादी के आठ साल बाद ट्रंप का एक मॉडल मार्ला मेपल्स से अफेयर शुरू हो गया।इसके चलते ट्रंप और इवाना का तलाक अखबारों की सुर्खियां में रहा था। दिसंबर 1990 में ट्रंप का इवाना से तलाक हो गया। ट्रंप ने एलिमनी के तौर पर इवाना को उस वक्त 36 करोड़ रुपये दिए थे।।इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और मार्ला मेपल्स ने शादी कर ली थी। शादी के वक्त मार्ला सात महीने की प्रेग्नेंट थीं। दूसरी शादी के दो महीने बाद ही ट्रंप चौथी बार पिता बने। दोनों की बेटी का नाम टिफनी रखा गया। ट्रंप और मार्ला का रिश्ता तीन साल ही चला। 1997 में दोनों का तलाक हो गया। इसके एक साल बाद ट्रंप की मुलाकात मेलानिया से हुई थी।
ट्रंप पर 27 महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप
डोनाल्ड ट्रंप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खासा विवादों में रहे हैं। अमेरिकन मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप को मिलिट्री स्कूल के वक्त से ही लेडीज मैन कहा जाता था।
ट्रंप के मॉडल्स के साथ पोर्न स्टार से भी संबंध रहे। ट्रंप पर अब तक 27 से ज्यादा महिलाएं यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं। ट्रंप के पहले कार्यकाल में एक पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के मामले में उन पर महाभियोग भी चला था।
यह भी पढ़ें -US Election Result: 'ऐतिहासिक जीत पर मेरे दोस्त...', कुछ इस अंदाज में PM मोदी ने ट्रंप को दी बधाई