Federal Reserve: फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में की 0.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी, आगे भी वृद्धि जारी रहने के दिए संकेत
फेडरल रिजर्व के इस कदम से मध्य-अवधि का कर्ज महंगा होगा जिससे उपभोक्ता और कारोबारी कर्ज प्रभावित होगा। साथ ही फेडरल रिजर्व ने आने वाले समय में भी ब्याज में बड़ी वृद्धि का संकेत दिया है। इस वर्ष के अंत तक ब्याज दर 4.4 प्रतिशत तक पहुंच सकती है।
By Amit SinghEdited By: Updated: Thu, 22 Sep 2022 04:30 AM (IST)
वाशिंगटन, एजेंसियां: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ऊंची महंगाई के खिलाफ लड़ाई में तेजी लाते हुए बुधवार को प्रमुख ब्याज दरों में लगातार तीसरी बार 0.75 प्रतिशत की वृद्धि की। फेडरल रिजर्व की ब्याज दर अब 3 - 3.25 प्रतिशत के दायरे में पहुंच गई हैं। यह 2008 की शुरुआत के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा ब्याज दर है।
ब्याज दरों में बढ़ोतरी से कर्ज होंगे महंगे
फेडरल रिजर्व के इस कदम से मध्य-अवधि का कर्ज महंगा होगा, जिससे उपभोक्ता और कारोबारी कर्ज प्रभावित होगा। साथ ही फेडरल रिजर्व ने आने वाले समय में भी ब्याज में बड़ी वृद्धि का संकेत दिया है। बैंक के अधिकारियों का कहना है कि इस वर्ष के अंत तक ब्याज दर 4.4 प्रतिशत और अगले वर्ष 4.6 तक पहुंच सकती है।
At today's meeting, Federal Open Market Committee raised its policy interest rate by 3/4 percentage points, bringing target range to 3-3.25%. We're moving our policy stance that will be sufficiently restrictive to return inflation to 2%: Jerome Powell, chair of US Federal Reserve pic.twitter.com/hYhfdLK7lS
— ANI (@ANI) September 21, 2022