जब Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने की ट्रंप से फोन पर बात, बीच में शामिल हो गए एलन मस्क; फिर क्या हुआ?
Sundar Pichai call Trump ट्रंप और दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क की दोस्ती जगजाहिर है। चुनाव जीतने के बाद से दोनों लगभग हमेशा साथ रहे हैं। यह बात एक बार तब साबित हुई जब गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्रंप को फोन किया और मस्क भी कॉल में शामिल हो गए। पिचाई ने चुनाव में कमला हैरिस पर जीत के लिए ट्रंप को बधाई देने के लिए फोन किया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Sundar Pichai call donald Trump अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए डोनाल्ड ट्रंप और दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क की दोस्ती अब जगजाहिर है। चुनाव जीतने के बाद से दोनों लगभग हमेशा साथ रहे हैं। यह बात एक बार तब साबित हुई जब गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्रंप को फोन किया और मस्क भी कॉल में शामिल हो गए।
पिचाई ने ट्रंप को दी बधाई
द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, पिचाई ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस पर जीत के लिए ट्रंप को बधाई देने के लिए फोन किया। तभी मस्क भी इस कॉल में जुड़ गए और तीनों में बातचीत हुई।
मस्क ने उठाए थे गूगल सर्च पर सवाल
इससे पहले, मस्क ने गूगल के सर्च रिजल्ट में पक्षपात का आरोप लगाया था, जिसमें कहा गया था कि ट्रंप को सर्च करने पर हैरिस से जुड़ी खबरें सामने आती हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ मस्क पहले भी दुनिया के नेताओं के साथ टेलीफोन कॉल में शामिल हो चुके हैं और कर्मियों के चयन पर सलाह दे चुके हैं।'फर्स्ट बडी' कहलाते हैं मस्क
राष्ट्रपति इलेक्ट ट्रंप के साथ अपने करीबी संबंधों के कारण ही मस्क को "फर्स्ट बडी" कहा जाता है। दोनों को स्पेसएक्स स्टारशिप रॉकेट के प्रक्षेपण और 16 नवंबर को अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) हैवीवेट मुकाबले सहित विभिन्न कार्यक्रमों में एक साथ देखा गया है।