अमेरिकी अखबार लॉस एंजिल्स टाइम्स ने पूरे संपादकीय बोर्ड को निकाला, कमला हैरिस को समर्थन न देने पर हुआ था विवाद
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस को समर्थन न देने पर अमेरिकी अखबार लॉस एंजिल्स टाइम्स के मालिक और संपादकीय बोर्ड के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि अब मालिक ने पूरे संपादकीय बोर्ड को बाहर निकाल दिया है और एलान किया है कि वह नई टीम लेकर आएंगे। पढ़ें क्या है पूरा मामला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका स्थित मीडिया संगठन लॉस एंजिल्स टाइम्स ने अपने पूरे संपादकीय बोर्ड को निकाल दिया है। अखबार के मालिक पैट्रिक सून-श्योंग ने अब एक नई टीम लाने की योजना की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि न्यूजरूम में आंतरिक तनाव के बाद यह कदम उठाया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तनाव अखबार द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन न करने के फैसले के बाद पैदा हुआ था। इस फैसले को लेकर कथित तौर पर न्यूजरूम के भीतर विवाद हुआ था। जानकारी के मुताबिक विवाद तब शुरू हुआ, जब LA Times के संपादकीय बोर्ड ने 2024 के अमेरिकी चुनाव में किसी उम्मीदवार, विशेष रूप से कमला हैरिस को समर्थन न देने का निर्णय लिया।
मालिक ने किया फैसले का बचाव
बताया जा रहा है कि इस निर्णय को सभी बोर्ड सदस्यों ने अच्छी तरह से स्वीकार नहीं किया और कुछ ने इसके विरोध में इस्तीफा दे दिया। वहीं अखबार के मालिक सून-श्योंग ने पूरे संपादकीय बोर्ड को निकाले जाने के फैसले का बचाव किया है और कहा कि उनका उद्देश्य एक ऐसा अखबार बनाना है, जो निष्पक्ष और संतुलित हो, जिसका उद्देश्य राजनीतिक दृष्टिकोणों के व्यापक स्पेक्ट्रम का प्रतिनिधित्व करना हो।Proud that we posted this letter from one of our readers on X. When the President has won the vote of the majority of Americans then ALL voices must be heard. Opinions are just that. I will work towards making our paper and media fair and balanced so that all voices are heard…
— Dr. Pat Soon-Shiong (@DrPatSoonShiong) November 11, 2024
उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हमें गर्व है कि हमने अपने एक पाठक का यह पत्र एक्स पर पोस्ट किया है। जब राष्ट्रपति ने अमेरिकियों के बहुमत का वोट जीत लिया है तो सभी की आवाज़ सुनी जानी चाहिए। राय सिर्फ यही होती है। मैं अपने अख़बार और मीडिया को निष्पक्ष और संतुलित बनाने की दिशा में काम करूंगा, ताकि सभी की आवाज सुनी जाए और हम हर अमेरिकी के विचारों का सम्मानपूर्वक आदान-प्रदान कर सकें। लेफ्ट से राइट और सेंटर तक। जल्द ही आ रहा है एक नया संपादकीय बोर्ड। एक मजबूत लोकतंत्र के लिए मीडिया में भरोसा बहुत ज़रूरी है।'