'अगर North Korea की सेना रूस में है तो हम...', अमेरिका ने तानशाह किम को दी खुली चेतावनी
यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस में उत्तर कोरिया की सेना को ट्रेनिंग दी जा रही है। आशंका है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के साथ मिलकर उत्तर कोरिया की सेना लड़ सकती है। इन दावों पर अमेरिकी ने प्रतिक्रिया दी है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि अगर उत्तर कोरियाई सेना यूक्रेन के खिलाफ लड़ने के लिए तैनात होती है तो वो भी टारगेट बनेंगे।
रॉयटर्स , वॉशिंगटन। North Korean Army in Russia। दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने पुष्टि की है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध का समर्थन करने के लिए उत्तर कोरिया ने रूस में 1,500 विशेष ऑपरेशन बल भेजे हैं।
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि उनकी सरकार को खुफिया जानकारी मिली है कि 10 हजार उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूसी सेना में शामिल होने के लिए तैयार किया जा रहा है। दक्षिण कोरिया और यूक्रेन के इन दावों पर अमेरिका ने चिंता जाहिर की है।
'फिर उत्तर कोरिया की सेना भी बनेगी टारगेट'
23 अक्टूबर की शाम को वॉइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा,"अगर वो(उत्तर कोरियाई सेना) यूक्रेन के खिलाफ लड़ने के लिए तैनात होते हैं तो वो भी टारगेट बनेंगे। यूक्रेनी सेना उत्तर कोरियाई सैनिकों के खिलाफ उसी तरह से लड़ेगी जिस तरह से वे रूसी सैनिकों के खिलाफ लड़ रही है।"
किर्बी ने कहा कि अमेरिका इस मामले से गंभीरता से नजर बनाए हुए है। हमें अभी तक नहीं पता है कि ये सैनिक रूसी सेना के साथ मिलकर उत्तर कोरिया की सेना युद्ध करेगी या नहीं, लेकिन जो रिपोर्ट सामने आई है वो चिंताजनक है।