'ट्रंप फैमिली में एलन मस्क की एंट्री, मेलानिया गायब! चुनाव रिजल्ट के बाद वायरल हो रही तस्वीर पर क्यों मचा बवाल?
सोशल मीडिया पर ट्रंप फैमिली एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक ऐसे शख्स भी शामिल हैं जिसकी काफी चर्चा हो रही है। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं। इस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क ने खुले तौर पर ट्रंप की तारीफ की थी। गौरतलब है कि इस तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी नजर नहीं आई रहीं हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। US Election Result 2024। डोनाल्ड ट्रंप फैमिली की एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। दिलचस्प बात है कि इस तस्वीर में एक ऐसे शख्स भी शामिल हैं, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क हैं। इस अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क ने खुले तौर पर ट्रंप की तारीफ की थी।
सामने आई ट्रंप फैमिली की तस्वीर?
हालांकि, इस तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी नजर नहीं आई रहीं हैं। इस बात की भी काफी चर्चा हो रही है। इस तस्वीर को ट्रंप की पोती काई ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तस्वीर के कैप्शन में The whole squad लिखा हुआ है।
The whole squad pic.twitter.com/5yQVkFiney
— Kai Trump (@KaiTrumpGolfs) November 6, 2024
लोगों ने किए दिलचस्प कमेंट्स
इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने दिलचस्प कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, कितनी प्यारे ढंग से एलन मस्क ट्रंप फैमिली का हिस्सा बन गए। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, एलन मस्क अब ट्रंप फैमिली का हिस्सा बन चुके हैं। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि देश की प्रथम महिला (मेलानिया ट्रंप) कहां हैं।बता दें कि फ्लोरिडा में ट्रंप के मार-ए-लागो क्लब में चुनाव की रात की पार्टी में भी मस्क शामिल थे। पार्टी से जुड़ी एक तस्वीर एलन मस्क ने शेयर की थी, जिसमें वो अपने बेटे को कंधे में उठाए हुए हैं।
पति ट्रंप की जीत पर क्या बोली थीं पत्नी मेलानिया
डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद मेलानिया ट्रंप ने एक्स पर संदेश लिखते हुए अमेरिकी नागरिकों को धन्यवाद दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "अधिकांश अमेरिकियों ने हमें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. हम अपने गणतंत्र के दिल 'स्वतंत्रता' की रक्षा करेंगे।"उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद करती हूं कि हमारे देश के नागरिक एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता के साथ फिर से जुड़ेंगे और व्यक्तिगत स्वतंत्रता, आर्थिक समृद्धि, सुरक्षा के लिए विचारधारा से ऊपर उठेंगे।"यह भी पढ़ें: ट्रंप को जिताने में की थी मदद, अब इन चार भारतीय मूल के नेताओं को Donald trump कैबिनेट में मिल सकती है जगह