पुतिन ने पीएम मोदी को दी जादू की झप्पी तो US को लगी मिर्ची, इशारों-इशारों में अमेरिका ने भारत को दी ये सलाह
पीएम मोदी के रूस दौरे पर अमेरिका समेत पूरी दुनिया की पैनी नजर थी। पीएम मोदी के रूस दौरे के बाद अमेरिका ने कहा कि भारत और अमेरिका एक रणनीतिक भागीदार हैं। दोनों देशों के बीच हर मुद्दों पर स्पष्ट बातचीत होती है। अमेरिकी राजदूत ने कहा कि दोनों देशों को अपने संबंधों को लेकर संदेह नहीं करना चाहिए। हांलांकि अमेरिका ने इशारों में भारत को सलाह भी दी है।
भारत के साथ संबंधों पर अमेरिका ने कही ये बात
अमेरिकी राजदूत ने आगे यह भी कहा,"मैं जानता हूंं कि भारत और मैं इस बात का सम्मान करते हैं कि भारत अपनी रणनीतिक स्वायत्तता को पसंद करता है, लेकिन संघर्ष के समय में रणनीतिक स्वायत्तता जैसी कोई चीज नहीं होती। संकट के समय हमें एक-दूसरे को जानने की जरूरत होगी। मुझे परवाह नहीं है कि हम इसे क्या नाम देते हैं, लेकिन हमें यह जानना होगा कि हम भरोसेमंद दोस्त, भाई-बहन और ज़रूरत के समय में सहयोगी हैं।"अमेरिकी राजदूत ने आगे कहा कि अमेरिका और भारत के संबंध काफी बेहतर बन चुके हैं। हालांकि, इस संबंध को और भी मजबूत बनाने की जरूरत है।
#WATCH | US Ambassador to India Eric Garcetti says, "I know that India and I respect that India likes its strategic autonomy, but in times of conflict, there is no such thing as strategic autonomy. We will in crisis moments need to know each other. I don't care what title we put… pic.twitter.com/NxQsOrsfoN
— ANI (@ANI) July 11, 2024