Move to Jagran APP

डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भिड़े दुनिया के दो सबसे अमीर मस्क और बेजोस, एक समर्थक तो दूसरे आलोचक

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर दुनिया के दो सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और जेफ बेजोस भिड़ गए हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के सबसे मुखर समर्थकों में से एक हैं वहीं बेजोस ट्रंप के आलोचक हैं। बेजोस के वाशिंगटन पोस्ट में अक्सर ट्रंप के विरोध में लेख छपते रहते हैं। वहीं एलन मस्क ने कहा कि बेजोस की सभी भविष्यवाणी गलत साबित हुईं।

By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Sun, 24 Nov 2024 05:45 AM (IST)
Hero Image
डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भिड़े दुनिया के दो सबसे अमीर मस्क और बेजोस
 ऑनलाइन डेस्क, न्यूयॉर्क। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर दुनिया के दो सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क और जेफ बेजोस भिड़ गए हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क डोनाल्ड ट्रंप के सबसे मुखर समर्थकों में से एक हैं, वहीं बेजोस ट्रंप के आलोचक हैं।

टेस्ला और स्पेसएक्स के स्टॉक में गिरावट आएगी

बेजोस के वाशिंगटन पोस्ट में अक्सर ट्रंप के विरोध में लेख छपते रहते हैं। मस्क ने जेफ बेजोस पर यह दावा करने का आरोप लगाया है कि डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार जाएंगे, जिससे उनकी कंपनियों, टेस्ला और स्पेसएक्स के स्टॉक में गिरावट आएगी।

मस्क ने बुधवार को पोस्ट किया, पता चला कि जेफ बेजोस सभी से कह रहे थे कि डोनाल्ड ट्रंप निश्चित रूप से हारेंगे, इसलिए उन्हें अपने सभी टेस्ला और स्पेसएक्स स्टाक को बेच देना चाहिए। मस्क के आरोपों पर एमेजोन के संस्थापक ने एक्स पोस्ट में कहा कि ये आरोप शत प्रतिशत सच नहीं हैं। मस्क ने इमोजी के साथ उत्तर दिया, ठीक है, तो मैं सही हूं।

दिवालियापन की ओर बढ़ रहा अमेरिका: मस्क

एलन मस्क ने चेतावनी दी है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था दिवालियापन के कगार पर है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा गठित सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) ने कहा कि अमेरिकी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023 के दौरान 4.47 ट्रिलियन डॉलर का राजस्व अर्जित किया, लेकिन 6.16 ट्रिलियन डालर खर्च किए, जिसके परिणामस्वरूप 2.31 ट्रिलियन डॉलर का घाटा हुआ।

वित्तीय अस्थिरता की चिंताएं बढ़ गईं

डीओजीई जिसका नेतृत्व मस्क और विवेक रामास्वामी करने वाले हैं, ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट में बताया कि अमेरिका का कर्ज चार महीनों में एक ट्रिलियन डालर बढ़ गया, जिससे कुल कर्ज 36 ट्रिलियन डालर से अधिक हो गया है। वित्तीय अस्थिरता की चिंताएं बढ़ गईं।

सरकारी खर्च में 500 अरब डॉलर की कटौती करने की योजना की घोषणा की

मस्क ने डीओजीई द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए लिखा, अमेरिका तेजी से दिवालियापन की ओर बढ़ रहा है। ऋण संकट से निपटने के लिए, ट्रंप प्रशासन, जो जनवरी 2025 में कार्यभार संभालेगा, ने डीओजीई के माध्यम से सरकारी खर्च में 500 अरब डॉलर की कटौती करने की योजना की घोषणा की है।

ट्रंप ने बेसेंट को वित्त मंत्री और डेरेमर को श्रम मंत्री नियुक्त किया

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को शीर्ष प्रशासनिक पदों के लिए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने स्काट बेसेंट को वित्त मंत्री, कांग्रेस सदस्य लोरी चावेज डेरेमर को श्रम मंत्री और डॉ जेनेट नेशीवाट को सर्जन जनरल नियुक्त किया। स्कॉट बेसेंट जार्ज सोरोस के पूर्व मनी मैनेजर रह चुके हैं। वह हेज फंड की स्क्वायर कैपिटल मैनेजमेंट के संस्थापक हैं। अगर सीनेट द्वारा पुष्टि की जाती है, तो वह देश के पहले समलैंगिक वित्त मंत्री होंगे। ये नियुक्तियां 20 जनवरी 2025 को प्रभावी होंगी, जब ट्रंप शपथ लेंगे। नियुक्त लोगों को शपथ दिलाने से पहले सीनेट द्वारा नामांकन की जरूरत होगी।