ट्रंप ने राबर्ट केनेडी जूनियर को बनाया स्वास्थ्य मंत्री, गवर्नर डग बर्गम होंगे अमेरिका के नए गृह मंत्री
अमेरिका में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अपनी सरकार के लिए मंत्रियों और उच्च अधिकारियों की नियुक्ति का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को ट्रंप ने राबर्ट एफ केनेडी जूनियर को स्वास्थ्य और मानव सुविधाओं से जुड़े विभाग का मंत्री नियुक्त किया। ट्रंप ने पूर्व सांसद डग कॉलिंस को बुजुर्गों और पूर्व सरकारी कर्मियों से जुड़े मामलों का मंत्री बनाया है।
रॉयटर, न्यूयार्क। अमेरिका में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अपनी सरकार के लिए मंत्रियों और उच्च अधिकारियों की नियुक्ति का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को ट्रंप ने राबर्ट एफ केनेडी जूनियर को स्वास्थ्य और मानव सुविधाओं से जुड़े विभाग का मंत्री नियुक्त किया।
70 वर्षीय राबर्ट जूनियर पेशे से अधिवक्ता हैं
केनेडी अमेरिका के प्रख्यात राजनीतिक परिवार के सदस्य हैं। उनके पिता रॉबर्ट एफ केनेडी अमेरिका के अटार्नी जनरल रह चुके हैं जबकि पूर्व राष्ट्रपति जान एफ केनेडी रॉबर्ट जूनियर के चाचा थे। इसी प्रकार से ट्रंप ने उत्तरी डकोटा के गवर्नर डग बर्गम को अमेरिका का गृह मंत्री बनाया है। 70 वर्षीय राबर्ट जूनियर पेशे से अधिवक्ता हैं और उनकी पहचान पर्यावरणविद के रूप में है। उन्होंने वैक्सीन को लेकर हो रहे दुष्प्रचार को गलत साबित किया जिससे बड़ी संख्या में लोगों ने उसका इस्तेमाल कर स्वास्थ्य लाभ लिया।
ट्रंप ने कहा है कि रॉबर्ट अमेरिका को फिर से स्वस्थ बनाएंगे। जबकि गृह मंत्री बनाए गए बर्गम पूर्व में एक बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी से भी जुड़े रहे हैं। फ्लोरिडा के अपने मार-अ-लागो रिजार्ट में आयोजित पार्टी में ट्रंप ने उम्मीद जताई कि बर्गम शानदार काम करेंगे। ट्रंप ने पूर्व सांसद डग कॉलिंस को बुजुर्गों और पूर्व सरकारी कर्मियों से जुड़े मामलों का मंत्री बनाया है।
ट्रंप ने मस्क से ली चुटकी
फ्लोरिडा की पार्टी में ट्रंप द्वारा सरकार में शामिल किए गए दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर आदमी एलन मस्क, एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलान और कई प्रमुख व्यक्ति भी मौजूद थे। इस मौके पर ट्रंप ने मस्क को इंगित कर चुटकी ली, कहा-एलन चुनाव के बाद से मार-अ-लागो में ही रुके हुए हैं। मैं इन्हें यहां से जाने के लिए नहीं कहूंगा क्योंकि ये मुझे बहुत पसंद हैं।
अमेरिका में नामित रक्षा मंत्री पेट पर यौन हिंसा का आरोप
अमेरिका में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सरकारी पदों पर लोगों के नामित करते ही विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है। रक्षा मंत्री पद के लिए नियुक्त पेट हेगसेट पर 2017 में यौन ¨हसा का आरोप सामने आया है। फाक्स न्यूज के एंकर रहे हेगसेट पर यह आरोप कैलिफोर्निया में आयोजित रिपब्लिकन पार्टी की महिलाओं के कार्यक्रम के दौरान लगा था। हेगसेट के अधिवक्ता टिमोथी पार्लाटर ने इन आरोपों को पूरी तरह से झूठा बताया है।उन्होंने कहा, आरोप के तुरंत बाद हुई पुलिस जांच में इस घटना का कोई साक्ष्य नहीं मिला था। एक अन्य मामले में डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने मंत्री नियुक्त किए गए एलन मस्क की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अन्य रूसी अधिकारियों से बार-बार फोन पर बात होने पर सवाल उठाए हैं।रॉयटर के अनुसार सांसदों ने कहा है कि रक्षा मंत्रालय और अटार्नी जनरल मामले की जांच करें, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। साथ ही मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को मिले सरकारी ठेकों की भी जांच की जाए। जबकि मस्क ने हाल के दिनों में राष्ट्रपति पुतिन से टेलीफोन पर बात होने से इनकार किया है। सीनेट की विदेशी मामलों की कमेटी की वरिष्ठ सदस्य जेनी शाहीन और सैन्य मामलों की कमेटी के सदस्य जैक रीड ने मस्क पर आरोपों की जांच की मांग की है।