Move to Jagran APP

Corruption In China: चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व तिब्बत प्रमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू, हिरासत में है यिंगजी

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व तिब्बत प्रमुख वु यिंगजी के खिलाफ पार्टी अनुशासन के गंभीर उल्लंघन और भ्रष्टाचार के मामले में जांच शुरू की गई है। वह वर्तमान में राष्ट्रीय सलाहकार निकाय चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस (सीपीपीसीसी) की स्थायी समिति के सदस्य हैं। वह कथित तौर पर हिरासत में है। अनुशासन और कानून के गंभीर उल्लंघन के संदेह में वू की जांच चल रही है।

By Agency Edited By: Sonu Gupta Mon, 17 Jun 2024 11:45 PM (IST)
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व तिब्बत प्रमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू। फाइल फोटो।

पीटीआई, बीजिंग। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व तिब्बत प्रमुख वु यिंगजी के खिलाफ पार्टी अनुशासन के गंभीर उल्लंघन और भ्रष्टाचार के मामले में जांच शुरू की गई है। वह वर्तमान में राष्ट्रीय सलाहकार निकाय चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस (सीपीपीसीसी) की स्थायी समिति के सदस्य हैं। वह कथित तौर पर हिरासत में है।

इस मामले में जो रही है जांच

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि अनुशासन और कानून के गंभीर उल्लंघन के संदेह में वू की जांच चल रही है। नए मामले के साथ ही इस साल जनवरी से जून तक जांच के दायरे में आने वाले वरिष्ठ अधिकारियों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इसमें पार्टी नेतृत्व समूह के सदस्य और तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र सरकार के उपाध्यक्ष वांग योंग भी शामिल हैं, जिन्हें जनवरी में जांच के दायरे में रखा गया था।

जांच के दायरे में कई अधिकारी

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के 2012 में सत्ता संभालने के बाद से उच्च पदस्थ सैन्य अधिकारियों सहित हजारों पार्टी से संबंधित अधिकारियों को भ्रष्टाचार के जांच के दायरे में रखा है।

यह भी पढ़ेंः

'मैं अब सीआईडी के पास जा रहा हूं...', कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा POCSO मामले में CID के समक्ष हुए पेश

Kanchanjunga Train Accident: 'अनाथ हो गई है रेलवे, यात्रियों के लिए तो अब सिर्फ…';सीएम ममता को क्यों याद आया गैसल रेल हादसा