Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

खौफ में पूरा ईरान, अचानक सभी एयरपोर्ट बंद; आज सुबह तक उड़ानों को किया गया रद्द

इजरायल पर 180 से अधिक मिसाइलों से हमले के बाद से ईरान खौफजदा है। इजरायल किसी भी वक्त ईरान पर हमला बोल सकता है। इस बीच ईरान ने सभी उड़ानों को सोमवार सुबह तक रद कर दिया है। 1 अक्टूबर को हमले के बाद से ईरान में उड़ानों का रद करने का सिलसिला जारी है। अब रविवार की रात को अचानक सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Mon, 07 Oct 2024 12:36 AM (IST)
Hero Image
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई। (फाइल फोटो)

रॉयटर्स, तेहरान। इजरायल पर 180 से अधिक मिसाइलों से हमले के बाद से ईरान खौफजदा है। इजरायल किसी भी वक्त ईरान पर हमला बोल सकता है। इस बीच ईरान ने सभी उड़ानों को सोमवार सुबह तक रद कर दिया है। 1 अक्टूबर को हमले के बाद से ईरान में उड़ानों का रद करने का सिलसिला जारी है।

ईरान के नागरिक उड्डयन संगठन के प्रवक्ता के मुताबिक ईरान के सभी हवाई अड्डों से उड़ानें स्थानीय समयानुसार रविवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रद रहेंगी। ईरान के सरकारी मीडिया ने प्रवक्ता के हवाले से कहा कि परिचालन प्रतिबंधों के कारण उड़ानों को रद किया गया है।

यह भी पढ़ें: इजरायल में अंधाधुंध फायरिंग, महिला की मौत और कई लोग घायल; पुलिस ने मार गिराया हमलावर