Move to Jagran APP

नीदरलैंड में फुटबॉल मैच के दौरान इजरायली नागरिकों पर हमला, 12 लोग घायल; नेतन्याहू ने भेजे विमान

नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटर्डम में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा हुई है। एम्सटर्डम में गुरुवार रात इजरायल समर्थकों पर हमले हुए हैं। हमले में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने 62 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घायलों में कई इजरायली नागरिक भी शामिल हैं। इजरायल विरोधी हमलों की इजरायल और नीदरलैंड्स के नेताओं ने कड़ी निंदा की है।

By Agency Edited By: Manish Negi Updated: Fri, 08 Nov 2024 08:19 PM (IST)
Hero Image
एम्सटर्डम में इजरायली समर्थकों पर हमला (फोटो रॉयटर्स)
एजेंसी, एम्सटर्डम। नीदरलैंड्स की राजधानी एम्सटर्डम में गुरुवार रात इजरायल समर्थकों पर हुए हमलों में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं, इनमें से पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये हमले एक फुटबाल मैच के दौरान शुरू हुए जो स्टेडियम से बाहर भी जारी रहे।

इजरायली टीम के समर्थकों पर हमले

यूरोप लीग का यह मैच एजाक्स और मकाबी तेल अवीव टीमों के बीच था। पूरे मैच के दौरान बहुत ज्यादा शोरशराबा और मारपीट की घटनाएं होती रहीं। पुलिस ने 62 हमलावरों को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि एम्सटर्डम में भारी पुलिस तैनाती के बावजूद कई स्थानों पर इजरायली टीम के समर्थकों पर हमले हुए। कई स्थानों पर घटना होने पर पुलिस ने इजरायल समर्थकों को बचाया और उन्हें उनके होटल पहुंचाया। इन हमलों में कई इजरायली नागरिक घायल हुए हैं।

हमले की वजह आई सामने

ये हमले तब हुए जब मैच से पहले फुटबॉल स्टेडियम के नजदीक फलस्तीन के समर्थन में प्रस्तावित प्रदर्शन को मेयर ने अनुमति देने से इनकार कर दिया। मैच के दौरान फलस्तीन समर्थकों ने इलाके में जुलूस निकालने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने तनाव बढ़ने की आशंका से लोगों को आगे नहीं बढ़ने दिया।

नेताओं ने की हमले की निंदा

इजरायल विरोधी हमलों की इजरायल और नीदरलैंड्स के नेताओं ने कड़ी निंदा की है। इजरायली प्रधानमंत्री के कार्यालय ने हमलों की निंदा की है। इजरायल ने समर्थकों को वापस लाने के लिए दो विमान एम्सटर्डम भेजे हैं, जबकि नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री डिक शूफ ने इजरायल समर्थकों पर हमलों को पूरी तरह से अस्वीकार्य कहा है। वह पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं।

डिक शूफ ने की नेतन्याहू से बात

बताया कि इस मामले में उनकी इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात हुई है। नीदरलैंड्स की सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि इजरायल समर्थकों के खिलाफ इस तरह की व्यापक हिंसा अस्वीकार्य है। इस तरह की हिंसा का किसी रूप में बचाव नहीं किया जा सकता है। यहूदी विरोधी आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यहूदी बस्तियों की सुरक्षा बढ़ी

प्रशासन ने यहूदी संस्थाओं और बस्तियों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। इसी के साथ राजधानी में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है। विदित हो कि एम्सटर्डम में बड़ी संख्या में यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं और यह शहर द्वितीय विश्वयुद्ध के समय चर्चित एनी फ्रैंक और उनके परिवार की शरणस्थली था।