Move to Jagran APP

पहली बार ऑस्ट्रिया के दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, चांसलर और राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते पहली बार ऑस्ट्रिया के दौरे पर जाएंगे। दो दिवसीय दौरे के बीच दोनों देशों के मध्य व्यापारिक साझेदारी पर बातचीत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात भी करेंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि दोनों देशों के बीच 40 साल बाद प्रधानंत्री स्तर की यात्रा हो रही है। ऑस्ट्रिया के चांसलर ने पीएम मोदी को आमंत्रित किया था।

By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Fri, 05 Jul 2024 04:20 PM (IST)
ऑस्ट्रिया के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

एएनआई, नई दिल्ली। ऑस्ट्रिया के चांसलर के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 09 और 10 जुलाई को ऑस्ट्रिया का दौरा करेंगे। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली ऑस्ट्रिया की यात्रा होगी। ऑस्ट्रिया और भारत के मध्य 40 साल बाद प्रधानमंत्री स्तर की यात्रा होने जा रही है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने औपचारिक स्वागत के अलावा ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे। ऑस्ट्रिया में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के साथ-साथ उच्च स्तरीय व्यापारिक भागीदारी से जुड़ी बैठकों में हिस्सा लेंगे।

यह भी पढ़ें:  'सुनक चिंता मत कीजिए, आपके लिए सीट है...'; हार के बाद एयरलाइन ने उड़ाया मजाक