Move to Jagran APP

कंगाल पाकिस्तान की मदद करने को राजी हुआ चीन, 70 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर; अगले हफ्ते तक मिल सकता है पैसा

पाकिस्तान में खाद्य नकदी समेत कई तरह का संकट छाया हुआ है। इसी बीच शहबाज शरीफ सरकार की मदद करने के लिए चीन राजी हो गया है और पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर का ऋण देने वाला है।

By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 22 Feb 2023 07:57 PM (IST)
Hero Image
कंगाल पाकिस्तान की मदद करने को राजी हुआ चीन
इस्लामाबाद, पीटीआई। आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान की मदद के लिए उसका सदाबहार मित्र चीन आगे आया है। उसने 70 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने चीन के विकास बैंक बोर्ड द्वारा ऋण स्वीकृत किए जाने की सूचना दी है।

इसी सप्ताह पाकिस्तान को मिल सकता है पैसा

इशाक डार ने ट्वीट कर कहा कि औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और चीनी विकास बैंक के बोर्ड ने पाकिस्तान के लिए 70 करोड़ डॉलर की मंजूरी दे दी है। यह राशि इसी सप्ताह स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को मिलने की उम्मीद है, जो इसके विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ा देगी।

गौरतलब है कि पाकिस्तान भुगतान संतुलन के संकट से जूझ रहा है। यह इस वर्ष और बढ़ गया, जिससे विदेशी मुद्रा भंडार निचले स्तर तक पहुंच गया। 10 फरवरी को केवल 3.2 अरब डालर विदेशी मुद्रा भंडार था, जो सिर्फ तीन सप्ताह के आयात के लिए पर्याप्त था। इसे देखते हुए सरकार ने जरूरत का सामान और दवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के आयात पर रोक लगा दी है। यह रोक बेलआउट राशि मिलने तक लगाया गया है।

नेशनल असेंबली में सर्वसम्मति से पारित हुआ था धन विधेयक

अभी एक दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मदद पाने के लिए आईएमएफ की मांगों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने सर्वसम्मति से कर राजस्व बढ़ाने के लिए एक धन विधेयक पारित किया था।

Pakistan Crisis: कंगाल पाकिस्तान ने लिया खर्चे में कटौती का फैसला, विदेशों में मिशनों को कम करेगी शहबाज सरकार

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली सरकार ने जनता पर कर बढ़ाकर और सरकारी खर्चों में कटौती के उपायों को लागू करने का फैसला किया है। साथ ही सरकार ने विदेश मंत्रालय को विदेशों में कई विदेशी मिशनों को कम करने और उनके कार्यालयों, कर्मचारियों और अन्य उपायों को कम करने के निर्देश जारी किए हैं।

Pakistan: पाकिस्तान में मंडरा रहा है तहरीक-ए-तालिबान से खतरा, इस्लामाबाद में आतंकी हमले का अलर्ट जारी

Pakistan: 'टीटीपी आतंकियों को वापस लाना चाहते थे पूर्व ISI प्रमुख', मंत्री रियाज पीरजादा का खुलासा