Pakistan Economic Crisis: कंगाल पाकिस्तान की लगी 'लॉटरी', चीन के बाद दो और देश कर्जा देने को राजी
आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान के 12 अरब डालर के कर्ज को एक साल बढ़ाने के लिए चीन सऊदी अरब और यूएई राजी हो गए हैं। वहीं सीनेट की वित्त पर स्थायी समिति की बैठक के बाद मंगलवार को वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कोई देरी नहीं होगी। यह बैठक 28 अगस्त को प्रस्तावित है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान के 12 अरब डालर के कर्ज को एक साल बढ़ाने के लिए चीन, सऊदी अरब और यूएई राजी हो गए हैं। यह फैसला इस बीच आया है, जब पाकिस्तान को उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) इस महीने के अंत में सात अरब डालर के बेलआउट पैकेज को मंजूरी दे सकता है।
28 अगस्त को होगी IMF कार्यकारी बोर्ड की बैठक
इससे पहले वित्त मंत्री ने कहा था कि आईएमएफ ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक से पहले तीन से पांच साल के रोलओवर की बात कही थी। हालांकि, सिर्फ एक वर्ष का रोलओवर काफी है। सीनेट की वित्त पर स्थायी समिति की बैठक के बाद मंगलवार को वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कोई देरी नहीं होगी। यह बैठक 28 अगस्त को प्रस्तावित है।
आईएमएफ ने कहा है कि सात अरब डॉलर बेलआउट को लेकर कर्मचारी स्तर पर हुआ समझौता कार्यकारी बोर्ड की मंजूरी पर निर्भर करेगा।