Pakistan: IMF इसी महीने पाकिस्तान को दे सकता है 70 करोड़ डॉलर, कार्यकारी बोर्ड की बैठक में हो सकती है चर्चा
नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को आईएमएफ से अगली किस्त के रूप में 70 करोड़ डॉलर मिलने की उम्मीद है। मीडिया में मंगलवार को आए समाचार में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में 11 जनवरी को इस पर चर्चा हो सकती है। आईएमएफ की आगामी बैठकें 8 10 और 11 जनवरी को निर्धारित हैं।
पीटीआई, इस्लामाबाद। नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को आईएमएफ से अगली किस्त के रूप में 70 करोड़ डॉलर मिलने की उम्मीद है। मीडिया में मंगलवार को आए समाचार में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में 11 जनवरी को इस पर चर्चा हो सकती है।
समाचार पत्र डॉन के अनुसार, वॉशिंगटन स्थित आईएमएफ का बोर्ड मौजूदा तीन अरब अमेरिकी डॉलर के 'स्टैंड-बाय अरेंजमेंट' (एसबीए) के तहत पाकिस्तान को 70 करोड़ डॉलर की अगली किस्त देने पर विचार-विमर्श करने और संभावित रूप से अंतिम मंजूरी देने के लिए तैयार है।