Move to Jagran APP

पाकिस्तानी सेना के चेक पोस्ट पर आतंकी हमला, सात सुरक्षाकर्मियों की मौत; 18 घायल

Pakistan पाकिस्तान में एक और बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है। इस बार सीधे सेना की चौकी को ही निशाना बनाया गया है। सप्ताह भर के भीतर पाक में यह दूसरा सबसे बड़ा आतंकी हमला है। हमले में पाक आर्मी के सात सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं जबकि 18 घायल हो गए हैं। जवाबी फायरिंग में छह आतंकियों की भी मौत हुई है।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Updated: Sun, 17 Nov 2024 06:56 PM (IST)
Hero Image
आतंकियों ने सेना के चेक पोस्ट को बनाया निशाना। (File Image)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक और आतंकवादी हमला हुआ है, जहां आतंकियों ने एक सुरक्षा चौकी को निशाना बनाया। हमले में सात सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि 18 घायल हो गए। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना कलात के जोहान इलाके में एक पहाड़ पर स्थित चेक पोस्ट पर हुई है।

रिपोर्ट में पाकिस्तानी आर्मी की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के हवाले से बताया गया है कि शुक्रवार रात शाह मर्दान के पास सुरक्षा चौकी पर हमला करने की कोशिश कर रहे छह आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया, जबकि चार अन्य घायल हो गए। भीषण गोलीबारी के दौरान सात सैनिक भी मारे गए।

सप्ताहभर में दूसरा बड़ा हमला

आईएसपीआर के मुताबिक आतंकवादियों ने फ्रंटियर कोर (एफसी) की शाह मर्दान चेक पोस्ट पर हमला करने से पहले रॉकेट, हथगोले और स्वचालित भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। पाकिस्तानी मीडिया में कलात डिवीजन के कमिश्नर के हवाले से बताया गया, 'सुबह हुए हमले में चेक पोस्ट पर तैनात सात सैनिकों की जान चली गई, जबकि 18 अन्य घायल हो गए। घायलों और शवों को सीएमएच, क्वेटा भेज दिया गया है।'

गौरतलब है कि हफ्ते भर के भीतर यह पाकिस्तान पर दूसरा बड़ा हमला है। इससे पहले पिछले सप्ताह क्वेटा रेलवे स्टेशन पर आत्मघाती बम विस्फोट में 26 लोगों की जान चली गई थी और करीब 60 अन्य घायल हो गए थे। प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन आर्मी ने चेक पोस्ट पर हमले की जिम्मेदारी ली है।

तीन घंटे तक चली गोलीबारी

पाकिस्तानी मीडिया डॉन के अनुसार, आतंकवादियों ने हमला करने से पहले इलाके की घेराबंदी कर ली थी। पोस्ट पर तैनात जवानों ने जवाबी फायरिंग की और तीन घंटे तक भारी गोलीबारी जारी रही। हमले की सूचना मिलने पर एफसी सैनिकों की एक और टुकड़ी इलाके में पहुंची और हमलावरों से भिड़ गई।

कलात पुलिस के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, 'करीब तीन दर्जन हथियारबंद लोगों ने शाह मर्दान एफसी चेक पोस्ट की घेराबंदी की और भारी हथियारों से हमला किया। गोलीबारी तीन घंटे तक जारी रही। स्थानीय लोगों ने भोर होने के बाद भी धमाके और गोलियों की आवाज सुनी।' कलात के डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए जोहान और उसके आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया है। शवों और घायलों को क्वेटा के सीएमएच ले जाया गया है। लेवी और अन्य संबंधित अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।