48 साल पहले किया नौकरी का आवेदन, अब मिला जॉब लेटर; पाने वाली 70 साल की महिला भी हैरान
जनवरी 1976 में एक महिला ने अपने ड्रीम जॉब के लिए आवेदन किया। मगर जवानी भर जवाब का इंतजार करती रही। अब बुढ़ापे में उस आवेदन का जवाब आया है। 48 साल बाद जॉब लेटर पाने के बाद महिला हैरान है। उनका कहना है कि लेटर इतने साल बाद मिला है फिर भी मेरे लिए मायने रखता है। आइए जानते हैं पूरी कहानी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक महिला ने आज से 48 साल पहले नौकरी के लिए आवेदन किया। रोज जवाब का इंतजार करती। मगर कोई जवाब नहीं आया। मायूस होकर उसने अपनी जिंदगी का रुख किसी अन्य पेशे की तरफ मोड़ लिया। इस बीच करीब पांच दशक बाद महिला को अपने आवेदन का जवाब मिला तो वह भी हैरान रह गई। यह हैरान करने वाली घटना इंग्लैंड की है।
यह भी पढ़ें: इजरायल-ईरान ही नहीं, दुनिया के कई देशों में जंग जारी; शवों को दफनाने की नहीं बची जगह; शहर बने खंडहर और 'ब्लड वैली'
स्टंट राइडर बनना चाहती थी महिला
अब महिला की उम्र 70 साल है। उनका नाम टिजी होडसन है। होडसन पूर्व स्टंटवुमन हैं। 48 साल पहले उन्होंने नौकरी का आवेदन किया था। वे स्टंट राइडर की नौकरी करना चाहती थीं। जनवरी 1976 में होडसन ने आवेदन किया था। दरअसल, होडसन का पत्र स्टेन्स पोस्ट ऑफिस में एक दराज के पीछे दबा रह गया। इस वजह से वह समय पर डिलीवर नहीं हो सका।