Move to Jagran APP

कैंसर से लड़ाई के बीच किंग चार्ल्स की नई तस्वीर आई सामने, शाही पोशाक और तलवार के साथ दिखे ब्रिटिश राजा

इस फोटा का विमोचन रानी कैमिला की सशस्त्र बलों के सदस्यों को श्रद्धांजलि के साथ हुआ। रानी कैमिला ने सशस्त्र बलों को एक वीडियो संदेश में प्रेरणाआश्वासन और गर्व का स्रोत बताया। क्लेरेंस हाउस से अपने वीडियो संदेश में रानी कैमिला ने उन सैन्य कर्मियों की अविश्वसनीय बहादुरी की प्रशंसा की जिन्होंने 1944 में नाजी जर्मनी से यूरोप की मुक्ति की शुरुआत की थी।

By Jagran News Edited By: Shubhrangi Goyal Sun, 30 Jun 2024 04:27 PM (IST)
किंग चार्ल्स की नई तस्वीर आई सामने (जागरण डिजिटल डेस्क)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन के किंग चार्ल्स लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे हैं। इस बीच उनकी नई तस्वीर सामने आई है, फोटो में देखा जा सकता है किंग चार्ल्स ने शाही पोशाक पहनी है। बता दें कि सशस्त्र सेना दिवस के सम्मान में किंग चार्ल्स की नई फोटो सामने आई है। राजा फील्ड मार्शल की शाही पोशाक में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें किंग चार्ल्स के पदक और तलवार भी साथ दिख रही है।

इस फोटा का विमोचन रानी कैमिला की सशस्त्र बलों के सदस्यों को श्रद्धांजलि के साथ हुआ। रानी कैमिला ने सशस्त्र बलों को एक वीडियो संदेश में प्रेरणा,आश्वासन और गर्व का स्रोत बताया। क्लेरेंस हाउस से अपने वीडियो संदेश में, रानी कैमिला ने उन सैन्य कर्मियों की 'अविश्वसनीय बहादुरी' की प्रशंसा की, जिन्होंने 1944 में नाजी जर्मनी से यूरोप की मुक्ति की शुरुआत की थी।

रानी कैमिला ने जारी किया वीडियो संदेश

रानी कैमिला ने कहा कि 80 साल बाद भी, वही भावना और वही गुण हमारे सशस्त्र बलों में मौजूद हैं जो अनेक चुनौतियों और खतरों के बावजूद अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं।

बता दें कि किंग चार्ल्स ब्रिटेन की सेना में फील्ड मार्शल है, जो कि ब्रिटिश सेना की सबसे ऊंची रैंक मानी जाती है। राजा होने के नाते किंग चार्ल्स ब्रिटिश सेना के प्रमुख हैं।

ब्रिटिश सेना के प्रमुख हैं किंग चार्ल्स

बता दें कि बीते दिन मनाया जाने वाला सशस्त्र बल दिवस, दिग्गजों, सैन्य कर्मियों और सेवा परिवारों को श्रद्धांजलि देता है। 2000 के दशक से सशस्त्र सेना दिवस मनाया जा रहा है।

फ्रांस के नॉर्मंडी में डी-डे स्मरणोत्सव में अपनी मौजूदगी के दौरान, किंग चार्ल्स ने फील्ड मार्शल की वर्दी का भूरा वर्जन पहना था।

यह भी पढ़ें: US Presidential Election: डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार में नहीं होगा बदलाव, जो बाइडन बोले- मैं हार नहीं मानूंगा

यह भी पढ़ें: 'जो लोग पत्र लिखकर…', अनुप्रिया पटेल की चिट्ठी पर Akhilesh Yadav का रिएक्शन; फिर खेला PDA कार्ड