Move to Jagran APP

16 करोड़ में बिकी टाइटैनिक के कैप्टन को दी गई सोने की घड़ी, जान बचाने के बाद तीन महिलाओं ने किया था गिफ्ट

टाइटैनिक के कैप्टन को उपहार में दी गई एक पाकेट घड़ी 1.56 मिलियन पाउंड (166412532 रुपये) में बिकी है। यह घड़ी कार्पेथिया के कैप्टन आर्थर रोस्ट्रान की थी उसे अमेरिका के एक निजी संग्रहकर्ता ने हेनरी एल्डि्रज एंड सन द्वारा आयोजित नीलामी में खरीदा। यह टाइटैनिक की यादगार वस्तुओं के लिए अब तक की सबसे अधिक कीमत है। पढ़ें पूरी खबर।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Mon, 18 Nov 2024 12:05 AM (IST)
Hero Image
तीन महिलाओं ने जान बचाने के लिए यह कैप्टन को गिफ्ट की थी। (File Image)
एपी, लंदन। टाइटैनिक के सैकड़ों लोगों को बचाने वाले कैप्टन को उपहार में दी गई एक पाकेट घड़ी 1.56 मिलियन पाउंड (16,64,12,532 रुपये) में बिकी। यह घड़ी जो कभी कार्पेथिया के कैप्टन आर्थर रोस्ट्रान की थी, उसे अमेरिका के एक निजी संग्रहकर्ता ने हेनरी एल्डि्रज एंड सन द्वारा आयोजित नीलामी में खरीदा।

यह टाइटैनिक की यादगार वस्तुओं के लिए अब तक की सबसे अधिक कीमत है। इसने अप्रैल में बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जब टाइटैनिक यात्री जान जैकब एस्टोर की एक सोने की पाकेट घड़ी 1.175 मिलियन पाउंड में बिकी थी।

700 लोगों को बचाया था

बिक्री की पुष्टि करते हुए हेनरी एल्डि्रज एंड सन लिमिटेड ने कहा, 'क्या अद्भुत दिन है। आज की नीलामी का मुख्य आकर्षण रोस्ट्रान टिफनी घड़ी की बिक्री थी, यह 1.56 मिलियन पाउंड में बिकी। कैप्टन रोस्ट्रान को 18 कैरेट की टिफनी एंड कंपनी की घड़ी तीन महिलाओं से मिली थी, जिन्हें उन्होंने बचाया था। रोस्ट्रान की कमान में कार्पेथिया ने टाइटैनिक के लाइफबोट से 700 जीवित बचे लोगों को बचाया था।' नीलामीकर्ता एंड्रयू एल्डि्रज ने कहा, 'यह मुख्य रूप से उन लोगों की जान बचाने में रोस्ट्रान की बहादुरी के लिए आभार में प्रस्तुत किया गया था।'