Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Name Astrology: मेहनती होते हैं इन नाम के लोग, कर लेते हैं अपनी मंजिल को हासिल

    Updated: Fri, 05 Jan 2024 01:06 PM (IST)

    First letter of Name Personality हिंदू धर्म में किसी व्यक्ति का नाम ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह नक्षत्रों का अध्ययन करके रखा जाता है। ऐसे में हर व्यक्ति का नाम एक खास महत्व रखता है। आज हम आपको कुछ ऐसे नामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी मेहनत के कारण जीवन में सफलता हासिल कर लेते हैं।

    Hero Image
    Name Astrology मेहनती होते हैं इन नाम के लोग।

    धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Lucky Name Astrology: किसी व्यक्ति का नाम उसके लिए बहुत ही खास माना जाता है, क्योंकि जीवन भर के लिए वह नाम उस व्यक्ति की पहचान बन जाता है। ऐसे में नाम ज्योतिष के अनुसार, कुछ ऐसे नामों के बारे में बताया गया है, जो बहुत ही मेहनती होते हैं। यह लोग अपनी मेहनत पर अपने लक्ष्यों को हासिल कर लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    A अक्षर के नाम

    माना जाता है कि जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के A अक्षर से शुरू होता है, वह बहुत ही मेहनती होते हैं और अपने काम के प्रति ईमानदार होते हैं। साथ ही  A अक्षर के नाम वाले लोग बहुत धैर्यवान भी होते हैं। यह लोग सभी लोगों से विनम्रता से पेश आते हैं और अपने व्यक्तित्व से किसी का भी दिल जीत लेते हैं।  

    K अक्षर के नाम के लोग

    अंग्रेजी के K अक्षर के नाम वाले व्यक्ति अपने लक्ष्य के प्रति बहुत जुनूनी होते हैं। माना जाता है कि इन लोगों पर कुबेर देव की विशेष कृपा बनी रहती है। जिस कारण इन्हें जीवन में पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता। साथ ही यह बहुत शौकीन किस्म के होते हैं और अपने शौक को पूरा करने के लिए खूब मेहनत भी करते हैं।  

    यह भी पढ़ें - Vastu Tips: शाम के समय न करें ये काम, जिंदगी भर रहेंगे परेशान

    S अक्षर के नाम के लोग

    S अक्षर के नाम वाले जातक अपने काम को पूरा करने के बाद ही दम लेते हैं। साथ ही इन लोगों में नेतृत्व करने के गुण पाए जाते हैं। इस अक्षर के नाम वाले लोग बहुत रचनात्मक और बुद्धिमान होते हैं। अपने इसी गुण के चलते यह लोग हर कार्य में सफलता हासिल करते हैं। अपनी मेहनत के दम पर ही यह लोग जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त करते हैं।  

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें

    डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'