Name Personality: क्या आपका नाम भी इन अक्षरों से होता है शुरू, तो यहां जानें अपनी पर्सनालिटी से जुड़े राज
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति का नाम का विशेष महत्व रखता है। बच्चे का नाम रखने समय ग्रह नक्षत्रों की स्थिति का भी ध्यान रखा जाता है जिसके अनुसार उसकी राशि तय होती है। यदि इन सभी बातों को ध्यान में रखकर व्यक्ति के लिए नाम का चयन किया जाता है तो आपका नाम आपकी पर्सनालिटी के बारे में बहुत कुछ बता सकता है।

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Name Astrology: हर व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होता है, लेकिन नाम केवल पहचान की वस्तु नहीं है, बल्कि आप इससे अपनी पर्सनालिटी भी जान सकते हैं। ऐसे आइए जानते हैं कि नाम ज्योतिष के अनुसार, आपका नाम आपकी पर्सनालिटी के बारे में क्या बताता है।
'M' से शुरू होने वाले नाम
जिन लोगों का नाम अंग्रेजी के 'M' लेटर से शुरू होता है, माना जाता है कि ये लोग अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए बहुत गंभीर होते हैं। यह लोग अपने परिवार के प्रति काफी समर्पित होते हैं। साथ ही इन्हें पढ़ाई का भी शौक होता है।
'F' से शुरू होने वाले नाम
जिन लोगों का नाम अंग्रेजी 'F' के अक्षर से शुरू होता है, वह लोग बहुत ही संवेदनशील, दयालु और रोमांटिक स्वभाव के होते हैं। यह अपने परिवार को बहुत प्यार देते हैं। साथ ही 'F' अक्षर के नाम वाले लोग बहुत ही आकर्षक भी होते हैं।
'G' से शुरू होने वाले नाम
'G' लेटर से शुरू होने वाले नाम के लोगों का जीवन थोड़ा मुश्किलों से भरा होता है। लेकिन इनमें उत्साह भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह लोग अपनी जिम्मेदारियों को प्राथमिकता देते हैं।
'H' से शुरू होने वाले नाम
जिन लोगों का नाम 'H' अक्षर से शुरू होता है, वह लोग एक ऐसे जीवनसाथी की तलाश में रहते हैं जो उनका जीवन भर साथ दें। स्वभाव की बाद करें तो ये लोग मिलनसार होते हैं। ये अपने परिवार का सम्मान करते हैं, लेकिन H अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों को गुस्सा भी जल्दी आता जाता है।
'S' अक्षर वाले नाम
जिन लोगों का नाम हिंदी के स या श अक्षर और अंग्रेजी के 'S' अक्षर से शुरू होता है, वह लोग बहुत रचनात्मक होने के साथ-साथ बुद्धिमान भी होते हैं। ये लोग हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं और अपनी मेहनत से जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'
Picture Credit: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।