2025 Hero Glamour X 125 Vs TVS Raider 125: फीचर्स, माइलेज, इंजन और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर
2025 Hero Glamour X 125 Vs TVS Raider 125 भारत में कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। 125 सीसी सेगमेंट में भी कई निर्माताओं की ओर से बेहतरीन उत्पादों को ऑफर किया जाता है। हाल में लॉन्च हुई हीरो ग्लैमर एक्स 125 को इस सेगमेंट में टीवीएस रेडर 125 से चुनौती मिलेगी। फीचर्स माइलेज इंजन और कीमत में किसे खरीदना बेहतर होगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प की ओर से भारत में कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से 19 अगस्त को 125 सीसी सेगमेंट में नई बाइक के तौर पर 2025 Hero Glamour X 125 को लॉन्च किया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला TVS Raider 125 से होगा। इंजन, माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस बाइक को खरीदना (2025 Hero Glamour X 125 Vs TVS Raider 125) आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
2025 Hero Glamour X 125 Vs TVS Raider 125 फीचर्स
हीरो ग्लैमर एक्स 125 को 19 अगस्त को ही भारत में लॉन्च किया गया है। इस बाइक में निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इस बाइक में ईको, रोड और पावर ड्राइविंग मोड, एलईडी लाइट्स, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पैनिक ब्रेक अलर्ट, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वहीं TVS Raider 125 में पांच इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी लाइट्स, इंजन स्टॉर्ट/स्टॉप, साइलेंट स्टार्टर, पावर और ईको राइडिंग मोड्स, वॉइस असिस्ट, लो-फ्यूल ऑटो नेविगेशन, Weather और Sports अपडेट्स, राइड मोड्स, स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, पीलियन सीट के नीचे स्टोरेज जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
2025 Hero Glamour X 125 Vs TVS Raider 125 इंजन
हीरो ग्लैमर एक्स 125 में निर्माता की ओर से इसमें 124.7cc सिंगल सिलेंडर Sprint EBT इंजन दिया गया है। इस इंजन से 11.4 बीएचपी की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 10 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है।
वहीं TVS Raider 125 में 124.8 सीसी का इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 11.4 पीएस की पावर और 11.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 10 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलता है।
2025 Hero Glamour X 125 Vs Honda Shine 125 कीमत
हीरो ग्लैमर एक्स 125 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 89,999 रुपये है, जबकि डिस्क वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपये है।
वहीं TVS Raider 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 87,375 रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें- TVS iQube ST Vs Ather Rizta S: टीवीएस या एथर में से किस Electric Scooter को खरीदना है बेहतर, जानें डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।