Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Yezdi Roadster MK2 vs Royal Enfield Meteor 350: जानें कौन-सी बाइक है बेहतर?

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    2025 Yezdi Roadster MK2 vs Royal Enfield Meteor 350 Yezdi ने अपडेटेड Roadster MK2 को लॉन्च किया है जिसका मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 से है। Yezdi में 334cc का इंजन है जो 29.1PS पावर देता है जबकि Meteor 350 में 349cc का इंजन 20PS पावर देता है। Yezdi में 6-स्पीड गियरबॉक्स है जबकि Meteor में 5-स्पीड गियरबॉक्स है। Meteor 350 में बेहतर सस्पेंशन और बड़ा फ्रंट व्हील है।

    Hero Image
    2025 Yezdi Roadster MK2 vs Royal Enfield Meteor 350

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Yezdi ने हाल ही में अपडेटेड Roadster MK2 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसे पहले से ज्यादा बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस रेट्रो-मॉडर्न मोटरसाइकिल का मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 से देखने के लिए मिलेगा। हम यहां पर आपको इन दोनों (2025 Yezdi Roadster MK2 vs Royal Enfield Meteor 350) रेट्रो मोटरसाइकिलों की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि कौन-सी मोटरसाइकिल बेस्ट है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yezdi Roadster MK2 vs Royal Enfield Meteor 350: इंजन

    स्पेसिफिकेशन्स 2025 Yezdi Roadster 350 Royal Enfield Meteor 350
    इंजन 334cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर 349cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर
    पावर 29.1PS 20PS
    टॉर्क 29.62Nm 27Nm
    गियरबॉक्स 6-स्पीड 5-स्पीड

    Yezdi Roadster में उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो Classic Legends की बाइक में मिलता है। यह Meteor 350 की तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, Roadster में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है, जबकि Royal Enfield में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

    Yezdi Roadster MK2 vs Royal Enfield Meteor 350: अंडरपिनिंग

    स्पेसिफिकेशन्स 2025 Yezdi Roadster 350 Royal Enfield Meteor 350
    फ्रेम डबल-क्रैडल डबल-क्रैडल
    फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक 41 मिमी टेलिस्कोपिक
    रियर सस्पेंशन प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर
    फ्रंट ब्रेक 320 मिमी डिस्क 300 मिमी डिस्क
    रियर ब्रेक 240 मिमी 270 मिमी डिस्क
    फ्रंट टायर 100/90-18 100/70-19
    रियर टायर 150/70-17 140/70-17

    यह दोनों ही मोटरसाइकिल समान फ्रेम और सस्पेंशन सेटअप के साथ आती हैं, लेकिन Meteor 350 को इसके क्रूजर फॉर्मेट के कारण बहुत बेहतर सस्पेंशन सेटअप मिलता है। Meteor 350 में एक बड़ा 19-इंच का फ्रंट व्हील मिलता है, जो Yezdi की तुलना में गड्ढों को ज्यादा आरामदायक तरीके से संभालने में मदद करेगा।

    Yezdi Roadster MK2 vs Royal Enfield Meteor 350: डायमेंशन

    स्पेसिफिकेशन्स 2025 Yezdi Roadster 350 Royal Enfield Meteor 350
    व्हीलबेस 1440mm 1400mm
    सीट की ऊंचाई 795mm 765mm
    ग्राउंड क्लीयरेंस 171mm 170mm
    फ्यूल टैंक क्षमता 12.5-लीटर 15-लीटर
    कर्ब वजन 194kg 191kg

    Yezdi का व्हीलबेस Royal Enfield की तुलना में 40 mm लंबा है। Meteor का वजन Roadster से 4 किलो कम है। Meteor की बहुत बड़ी फ्यूल टैंक क्षमता इसे बहुत लंबी रेंज देगी। Meteor 350 में सीट की ऊंचाई भी कम है जो इसे छोटे राइडर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनाती है।

    Yezdi Roadster MK2 vs Royal Enfield Meteor 350: फीचर्स

    स्पेसिफिकेशन्स 2025 Yezdi Roadster 350 Royal Enfield Meteor 350
    कंसोल फुल-LCD कंसोल LCD इनसेट के साथ एनालॉग
    नेविगेशन नहीं हाँ (Tripper नेविगेशन पॉड के माध्यम से)
    हेडलाइट LED LED
    टेल लाइट LED LED
    इंडिकेटर LED हैलोजन
    ABS डुअल-चैनल डुअल-चैनल
    USB पोर्ट हाँ हाँ

    Meteor 350 में Tripper नेविगेशन दिया जाता है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की अनुमति देता है। Yezdi Roadster में कोई अतिरिक्त फीचर्स नहीं हैं। इसमें केवल डुअल चैनल ABS, USB चार्जर और ऑल-LED लाइट्स मिलते हैं।

    Yezdi Roadster MK2 vs Royal Enfield Meteor 350: कीमत

    Yezdi Roadster 350  कीमत (रुपये में) Royal Enfield Meteor 350  कीमत (रुपये में)
    Sharkskin Blue 2,09,969 Fireball 2,08,260
    Smoke Grey 2,12,969 Stellar 2,18,385
    Bloodrush Maroon 2,16,969 Aurora 2,22,430
    Savage Green 2,21,969 Supernova 2,32,545
    Shadow Black 2,25,969

    Yezdi Roadster MK2 की कीमत कलर वेरिएंट पर निर्भर करती है, जिसे  जिसे कोई चुनना चाहता है, बेस प्राइस अभी भी Royal Enfield से थोड़ी ज्यादा महंगी है। Meteor के टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत Yezdi के टॉप-स्पेक से 6,576 रुपये ज्यादा है।