मानसून में कार में AC चलाने का क्या है सही तरीका, जान लेंगे तो कभी नहीं होंगे परेशान
Monsoon car care भारत में मानसून के आगमन के साथ कार चलाना चुनौतीपूर्ण हो गया है। नमी और उमस के कारण कार में भाप और नमी की समस्या होती है। AC हवा से नम ...और पढ़ें

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत के कई हिस्सों में मानसून शुरू हो चुका है। मानसून आने के साथ ही नमी और उसम ने भी दस्तक दे दिया है। हमेशा से ही बारिश के मौसम में कार चलाना चुनौतीपूर्ण रहा है। इस दौरान कार में भाप बनने से लेकर नमी तक आ जाती है, जिसकी वजह से कार ड्राइव करना और भी मुश्किल हो जाता है। आइए जानते हैं कि मानसून के मौसम में कार में AC का इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है?
मानसून में AC क्यों जरूरी?
बारिश के मौसम में हवा में नमी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से कार के अंदर हल्का गीलापन और बदबू आने लग सकती है। कार का AC न केवल तापमान को कंट्रोल करता है, बल्कि हवा से नमी को भी दूर करने का काम करता है। इसकी वजह से कार के कांच पर नमी भी नहीं जमती है। इसके साथ ही यह कार में फंगस लगने की समस्या को भी दूर करता है।
कार में AC चलाने का सही तरीका
- बारिश होने के तुरंत बाद कार में रीसर्कुलेशन मोड को ऑफ करें, जिससे बाहर की ताजी हवा केबिन के अंदर आती रहे और अंदर का माहौल तरोताजा रहे।
- बारिश में कांच पर भाप जमने से विजिबिलिटी कम हो जाती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए डीफ्रॉस्ट मोड ऑन करें, जो गर्म हवा को विंडशील्ड और साइड विंडो पर भेजता है। इससे भाप तुरंत हट जाती है।
- बारिश के मौसम में फैन की स्पीड को नॉर्मल रखें, ताकि ठंडी हवा धीरे-धीरे कार में फैले और आपका सफर आरामदायक बना रहे।
- गाड़ी शुरू करने से पहले 2-3 मिनट AC चला लें, ताकि केबिन का तापमान पहले से ठंडा हो जाए। इससे आप गर्मी से तुरंत राहत पा सकते हैं और सिस्टम पर दबाव भी कम होगा।
ये टिप्स भी कारगर
- बारिश का मौसम आने से पहले AC सिस्टम को चेक करवाएं। केबिन एयर फिल्टर को समय-समय पर बदलवाएं।
- गाड़ी खड़ी करने से पहले खिड़कियों को थोड़ा, ताकि अंदर की नमी पूरी तरह से निकल जाएं।
- कार में जरूरत से ज्यादा ठंडा तापमान सेट करने से बचें, क्योंकि इससे फ्यूल की खपत ज्यादा होती है।
यह भी पढ़ें- मानसून से पहले कार को कैसे करें तैयार? नहीं आएगी कोई दिक्कत, चेक करें ये 5 चीजें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।