Value For Money Variant: Hyundai Creta खरीदने की कर रहे हैं तैयारी, जान लें कौन सा वेरिएंट होगा बेहतर विकल्प
Value For Money Variant Hyundai की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में एसयूवी और एमपीवी को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली Hyundai Creta को भी कई वेरिएंट्स में उपलब्ध करवाया जा रहा है। एसयूवी के किस वेरिएंट को खरीदना आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सभी निर्माताओं की ओर से वाहनों की बिक्री की जाती है। हुंडई की ओर से भी इस सेगमेंट में Hyundai Creta एसयूवी को इस सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी का Value For Money वेरिएंट कौन सा है। इसमें कैसे फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन मिलता है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कौन सा वेरिएंट है Value For Money
Hyundai की ओर से Creta को मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी में कई वेरिएंट्स के विकल्प दिए जाते हैं। लेकिन इनमें से SXO वेरिएंट सबसे ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
कैसे हैं फीचर्स
निर्माता की ओर से इस एसयूवी के वेल्यू फॉर मनी वेरिएंट में एबीएस, ईबीडी, ईएससी, वीएसएम, एचएसी, टीपीएमएस, रियर डिस्क ब्रेक, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, ईएसएस, इमोबिलाइजर, ऑटो हेडलैंप, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, फ्रंंट पार्किंग सेंसर, 17 इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी लाइट्स, शॉर्क फिन एंटीना, रियर स्पॉयलर, टू टोन इंटीरियर, एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन एसी, वेंटिलेटिड सीट्स, ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स मोड्स, स्नो, मड और सैंड ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स, क्रूज कंट्रोल, की-लैस एंटी, रियर एसी वेंट्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कितना दमदार इंजन
हुंडई की ओर से क्रेटा के SXO वेरिएंट में तीन इंजन के विकल्प दिए जाते हैं। जिसमें से 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से 115 पीएस की पावर और 143.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। दूसरे इंजन के विकल्प में 1.5 लीटर 116 पीएस की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। तीसरे इंजन के विकल्प में 1.5 लीटर इंजन से 160 पीएस की पावर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
कितनी है कीमत
हुंडई क्रेटा के SXO वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 17.46 लाख रुपये से शुरू होती है।
किनसे है मुकाबला
हुंडई की ओर से क्रेटा को मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Kia Seltos, Honda Elevate, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, MG Hector, Mahindra Scorpio, Tata Harrier, Maruti Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी एसयूवी के साथ होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।