क्या एक ही दिन में दो बार कट सकता है ट्रैफिक चालान? इसको लेकर क्या है नियम
मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुछ नियम ऐसे हैं जिनके लिए एक दिन में केवल एक बार चालान काटा जा सकता है। लेकिन यह नियम सभी गलतियों पर लागू नहीं होता है। कुछ ऐसी गलतियाँ हैं जिन पर आपका चालान दिन में एक बार ही नहीं बल्कि कई बार भी काटा जा सकता है। ओवर स्पीडिंग और सीट बेल्ट न पहनने पर बार-बार चालान कट सकता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर लोग सोचते हैं कि अगर उनका एक बार चालान कट जाए, तो उसी दिन दोबारा चालान नहीं हो सकता। कई लोग इसी गलतफहमी में बार-बार नियम तोड़ते रहते हैं और समझते हैं कि एक ही गलती के लिए उन्हें फिर से फाइन नहीं देना पड़ेगा, लेकिन हकीकत इससे थोड़ी अलग है। भारत सरकार ने ट्रैफिक के लिए जो नियम बनाए हैं, वे अलग-अलग परिस्थितियों पर अलग-अलग तरीके से लागू होते हैं। हम यहां पर आपको इसी सवाल का दे रहे हैं कि क्या एक ही दिन में आपका दो बार चालान कट सकता है या नहीं? इसके साथ ही आपको यह भी बता रहे हैं कि ट्रैफिक चालान को लेकर भारत में क्या नियम है?
मोटर व्हीकल एक्ट क्या कहता है?
- मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुछ नियम ऐसे हैं, जिनके लिए एक दिन में केवल एक ही बार चालान कट सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप एक बार गलती कर लें और चालान कट जाए, तो उसी गलती पर उस दिन फिर से चालान नहीं होगा।
- उदाहरण के लिए, अगर आप बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे और आपका चालान कट गया, तो उसी दिन अगर आप फिर बिना हेलमेट के पकड़े भी जाएं, तो दोबारा चालान नहीं कटेगा। इसकी वजह यह है कि यह गलती तुरंत सुधारी नहीं जा सकती। अगर कोई व्यक्ति घर से बिना हेलमेट निकला है, तो रास्ते में वो हेलमेट कहां से ले आएगा? इसी वजह से इस नियम में थोड़ी रियायत दी गई है।
किस पर हो सकता है एक दिन में कई बार चालान?
यह नियम सभी गलतियों पर लागू नहीं होता। कुछ ऐसी गड़बड़ियां हैं, जिन पर आपका चालान दिन में एक बार ही नहीं, बल्कि कई बार भी काटा जा सकता है।
- ओवर स्पीडिंग: अगर आप सड़क पर बार-बार स्पीड लिमिट पार करते हुए पकड़े जाते हैं, तो हर बार आपका चालान कट सकता है। यानी अगर सुबह चालान कटा और फिर शाम को फिर ओवरस्पीडिंग की, तो दोबारा चालान होगा।
- सीट बेल्ट न पहनना: अगर आप कार चला रहे हैं और सीट बेल्ट नहीं पहनी है और एक बार चालान कट गया, लेकिन फिर से आप वही गलती करते पाए जाते हैं, तो आपका दोबारा चालान कट सकता है। कानून इसे जानबूझकर की गई गलती मानता है, जिसे तुरंत सुधारा जा सकता है।
लोग क्यों होते हैं कन्फ्यूज?
लोगों में यह गलतफहमी इसलिए होती है, क्योंकि कई बार पुलिसकर्मी भी चालान नहीं काटते है, अगर पहले ही दिन में चालान कट चुका हो। आपका दोबारा चालान नहीं काटना पुलिस की उदारता हो सकती है, कानून की बाध्यता नहीं। नियम तो साफ कहते हैं कि अगर आप एक ही दिन में वही गलती बार-बार कर रहे हैं और उस गलती को तुरंत सुधारा जा सकता है, तो आपका चालान हर बार कट सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।