Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी के मौसम में कार को रखना है ठंडा, इन बातों का रखें ध्‍यान, नहीं होंगे परेशान

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 08:29 AM (IST)

    Car Care Tips दिल्‍ली एनसीआर सहित उत्‍तर भारत में गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है। गर्मियों के सयम कार से सफर करना भी काफी मुश्किल काम हो सकता है। तेज गर्मी के बीच भी आप अपनी कार को ठंडा बनाए रखना चाहते हैंतो किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। किस तरह छोटी छोटी बातों से कार के तापमान को कम बनाए रखा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    गर्मियों में कार के तापमान को कम कैसे रखें। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली एनसीआर सहित उत्‍तर भारत में तेज गर्मी पड़ने लगी है। दिन के समय तापमान 40 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में कार पर भी गर्मी का असर होता है, जिससे कार चलाने में परेशानी भी होती है। अगर आप भी गर्मी के मौसम में कार चलाते हैं तो किन बातों का ध्‍यान रखते हुए कार के तापमान को सामान्‍य बनाए रखने में मदद (Car Care Tips) मिलती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय पर करवाएं सर्विस

    कार की देखभाल सही तरह करने का सबसे अच्‍छा तरीका है कि उसकी सर्विस को हमेशा समय पर करवाएं। इस तरह से आप न सिर्फ गाड़ी की उम्र को बढ़ाने में मदद करते हैं। बल्कि इंजन को ओवरहीट की समस्‍या से भी बचाते हैं। समय पर सर्विस न करवाने पर इंजन ऑयल खराब हो जाता है, जिससे इंजन को नुकसान पहुंचता है। लेकिन समय पर सर्विस के कारण कई और परेशानियों को भी दूर रखने में मदद मिलती है।

    कूलेंट को करें चेक

    कार के इंजन के तापमान को सामान्‍य बनाए रखने में कूलेंंट का बड़ा काम होता है। अच्‍छी क्‍वालिटी के कूलेंट का उपयोग न करने पर भी कार का तापमान बढ़ने का खतरा रहता है। इसलिए हमेशा कार में अच्‍छी क्‍वालिटी के कूलेंट का ही उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही समय समय पर कूलेंट को चेक भी करना चाहिए। कई बार लीकेज या अन्‍य कारणों से कूलेंट कम होता है तो कार में तापमान बढ़ जाता है।

    एसी की भी करवाएं सर्विस

    गर्मियों के समय कार चलाते हुए सबसे ज्‍यादा एसी का उपयोग किया जाता है। अगर एसी की सर्विस न करवाई जाए तो केबिन में कम कूलिंग के कारण गर्मी लगती है और परेशानी बढ़ती है। इसलिए कोशिश करें कि कार के एसी की सर्विस अच्‍छी तरह से करवाएं, जरुरत हो तो कूलिंग कॉयल और एसी फिल्‍टर को भी साफ करवाएं। इससे कूलिंग बेहतर होगी।

    धूप में न खड़ी करें कार

    गर्मियों में जब सूरज की रोशनी सीधी कार पर पड़ती है तो भी कार का तापमान तेजी से बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए कार को ऐसी जगह पर खड़ा करना चाहिए जहां पर धूप सीधी न पड़े। इस तरह से भी कार के तापमान को सामान्‍य बनाए रखने में मदद मिलती है। साथ ही कार में धूप को रोकने के लिए सन शेड्स का भी उपयोग किया जा सकता है।