Car Clutch Plate: गाड़ी चलाते समय न करें ये एक गलती, कार का क्लच प्लेट हो जाएगा खराब
मैनुअल कार के लिए क्लच प्लेट एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्लच डंपिंग और क्लच पर लगातार पैर रखने से यह जल्दी खराब हो सकती है। ट्रैफिक में क्लच दबाए रखने से भी रिलीज बेयरिंग पर दबाव पड़ता है। क्लच को धीरे-धीरे छोड़ें और एक्सीलरेटर को आराम से दबाएं। आधे क्लच का इस्तेमाल कम करें और गाड़ी को न्यूट्रल में रखें ताकि क्लच प्लेट लंबे समय तक चले।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। क्लच प्लेट किसी भी मैनुअल कार के लिए सबसे जरूरी पार्ट्स में से एक होता है। इसके जरिए आप गियर बदलते हैं। अगर यह खराब हो जाए, तो गाड़ी चलाना काफी ज्यादा मुश्किल हो सकता है। इसके बाद इसे ठीक करवाने में आपका मोटा पैसा खर्च हो सकता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको कार के क्लच प्लेट के खराब होने के कारण बता रहे हैं।
इस वह से खराब होता है कार का क्लच प्लेट
आपने बहुत से कार ड्राइवर को देखा होगा कि वह तेजी से गाड़ी को बढ़ाने के लिए एक्सीलरेटर दबाकर अचानक क्लच को छोड़ देते हैं। इसे क्लच डंपिंग कहा जाता है। ऐसा करने से क्लच प्लेट पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है और उनके खराब होने चांसेस तेजी से बढ़ जाते हैं। वहीं, अगर इस तरह से कार ड्राइव की जाएं, तो क्लच प्लेट बहुत ही जल्द खराब हो जाते हैं। इसलिए हमेशा क्लच को धीरे-धीरे छोड़ना चाहिए और एक्सीलरेटर को आराम से दबाना चाहिए।
इन 3 बातों का भी रखें ध्यान
- बहुत से लोग कार ड्राइविंग के दौरान अपना पैर क्लच पैडल पर ही रखे रहते हैं। ऐसा करने पर भले ही क्लच को पूरी तरह दबा हुआ नहीं हो, लेकिन हल्का दबाव भी क्लच प्लेट को घिसना शुरू कर देता है, जिससे उसके जल्दी खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।
- ट्रैफिक या ढलान पर बहुत से लोग अक्सर क्लच को आधा दबाकर रखते हैं, ताकि कार धीरे-धीरे आगे बढ़ें या पीछे न जाएं। ऐसा करने से क्लच प्लेट गर्म हो जाती है और जल्दी वह जल्दी घिसती है। ऐसे में आपको कोशिश करना चाहिए कि आधे क्लच का इस्तेमाल तभी करें जब उसकी बहुत ज्यादा जरूरी हो और वह भी कम से कम समय के लिए।
- बहुत से लोग ट्रैफिक लाइट या जाम में गियर में गाड़ी खड़ी रखकर क्लच दबाए हुए रहते हैं। इससे क्लच रिलीज बेयरिंग पर लगातार दबाव पड़ता रहता है और वह जल्दी खराब हो जाती है। इसलिए जब भी आपको रुकना हो, तो गाड़ी को न्यूट्रल में करें और पैर क्लच से पूरी तरह से हटा लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।