Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार का सस्पेंशन इन 4 वजहों से होता है खराब, तीसरी तो सभी की आदत में हैं शामिल

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    कार का सस्पेंशन सड़कों की स्थिति और ड्राइविंग की आदतों से प्रभावित होता है। खराब सड़कों पर गाड़ी चलाने और ओवरलोडिंग से सस्पेंशन पर दबाव बढ़ता है। अचानक ब्रेक लगाने से भी सस्पेंशन कमजोर होता है। कार में भारी एक्सेसरीज लगाने से भी सस्पेंशन को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए कार के सस्पेंशन को ठीक रखने के लिए इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

    Hero Image
    कार के सस्पेंशन को खराब होने से बचाने के आसान तरीके

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। सफर के दौरान आपकी कार हर तरह की सड़क से गुजरती है। इसका सीधा असर कार के सस्पेंशन पर पड़ता है। वहीं, देश में कुछ सड़कें बहुत ही अच्छी है, तो कुछ बेहद खराब भी हैं। अच्छी सड़रों पर कार को चलाने से नुकसान नहीं होता है, जबकि खराब सड़कों पर इसे चलाने से सस्पेंशन को काफी नुकसान पहुंचता है। इसे देखते हुए हम यहां पर आपको कार के सस्पेंशन के खराब होने के कारण के बारे में बता रहे हैं। इन चीजों को ध्यान में रखकर अपने कार के संस्पेंशन को लंबे समय तक ठीक रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. खराब सड़क पर न चलाएं कार

    अगर आपको पहले से पता है कि आपके गंतव्य में कोई सड़क खराब आने वाली है, तो आपको दूसरा अपनाना चाहिए। खराब सड़क पर गाड़ी चलाने से सस्पेंशन पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है और उसके जल्दी खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है। खराब सड़क पर कार चलाने से गाड़ी के निचले हिस्से को भी बड़ा नुकसान हो सकता है।

    2. ओवरलोडिंग करने से बचें

    कार निर्माता कंपनियां उसकी कैपेसिटी के हिसाब से सस्पेंशन को ट्यून करती है। अगर आप अपनी गाड़ी की कैपेसिटी से ज्यादा वजन डालकर चलाते हैं, तो इससे भी सस्पेंशन खराब हो सकता है। जब एक बार सस्पेंशन खराब हो जाए, तो सामान्य सड़क पर भी कार को चलाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए अपनी कार में जरूरत से ज्यादा सामान रखकर चलाने से बचें।

    3. तेज ब्रेक लगाने की आदत बदलें

    बहुत से लोगों की कार चलाते समय अचानक और तेज ब्रेक लगाने की आदत होती है। अगर यह आदत आपकी भी है, तो इसे आपको तुरंत बदल लेना चाहिए। दरअसल, तेज ब्रेक लगाने से गाड़ी अचानक से रूकती है। ऐसा करने से कार का पूरा वजन आगे वाले सस्पेंशन पर आ जाता है। अगर ऐसा बार-बार किया जाए, तो सस्पेंशन खमजोर हो जाता है और फिर वह धीरे-धीरे खराब हो सकता है।

    4. भारी एक्सेसरीज लगाने से बचें

    बहुत से लोग अपनी कार को सुंदर बनाने या सुरक्षा के लिए जरूरत से ज्यादा भारी एक्सेसरीज लगवा लेते हैं। इससे उनका शौक तो पूरा हो जाता है, लेकिन इसका उल्टा असर कार के सस्पेंशन पर पड़ता है। कई बार ये एक्सेसरीज इतनी भारी होती हैं कि गाड़ी का कुल वजन बढ़ जाता है। इसकी वजह से सस्पेंशन पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ता है और वह खराब होने लगता है।

    यह भी पढ़ें - गाड़ी चलाते समय न करें ये एक गलती, कार का क्लच प्लेट हो जाएगा खराब